
राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 से राजस्थान दिवस उत्सव का समापन…
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में 31 मार्च को होगा ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 का आयोजन
‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 की घोषणा और इसका आधिकारिक लोगो लॉन्च करेंगे
जयपुर (Dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम का 31 मार्च (सोमवार) को आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को निवेश उत्सव के रूप में मनाया जाएगा और इसके जरिए, सप्ताह भर से चल रहे राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का समापन होगा। ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 भारत में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसमें राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की घोषणा से लेकर अब तक किए गए एमओयू के कार्यान्वयन, और निवेशकों का भरोसा जताने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए प्रमुख कदमों के बारे में चर्चा की जाएगी।
Read Also: मैं राजस्थान हूं, सदा स्वाभिमानी, खम्मा घणी सा, पधारो म्हारे देश…
इसके अलावा, अब तक निष्पादित किए गए या निष्पादन की प्रक्रिया में आ चुके निवेश प्रस्तावों की भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा निवेशक राजस्थान में निवेश के अपने अनुभव भी साझा करेंगे और बताएंगे कि राज्य सरकार के विभिन्न नीतिगत उपायों और विभागों में पारदर्शी कार्यान्वयन प्रक्रियाओं के माध्यम से किस तरह से एमओयू को तेजी से धरातल पर उतारने में उन्हें सरकार से मदद मिल रही है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ वैसे प्रमुख निवेशकों को सम्मानित भी करेंगे, जिनकी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 3 नई नीतियों का शुभारंभ भी होगा। इन नीतियों का उद्देश्य राज्य को लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और परिधान तथा डिजिटल और संचार प्रौद्योगिकी का केंद्र बनाना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री निवेशक इंटरफेस मोबाइल ऐप का भी लॉन्च करेंगे, जिसके माध्यम से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत एमओयू करने वाले निवेशक अपने निवेश प्रस्ताव की प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे। निवेशक इंटरफेस का वेबसाइट संस्करण पहले से ही सक्रिय है और इसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस साल 11 और 12 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 आयोजित करने के की भी घोषणा करेंगे और इसका आधिकारिक लोगो लॉन्च करेंगे। ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव सरकार और उद्योग व कारोबार जगत के बीच तालमेल को और सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित होगा। “आइडियाज एंड इम्पैक्ट” थीम के अंतर्गत यह क़ॉन्क्लेव नए और अभिनव विचारों को कार्रवाई योग्य नीतियों में बदलने, सरकार-उद्योग जगत की आपसी साझेदारी को मजबूत करने, वैश्विक निवेश परिदृश्य में राजस्थान को अग्रणी बनाने पर फोकस करेगा।
Read Also: Why Modi’s visit to RSS headquarters, a first for an Indian PM, is significant
राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0
निवेश उत्सव – राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम के समापन के साथ ही राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर से चल रहा समारोह का समापन हो जाएगा। इस सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले अन्य छह प्रमुख कार्यक्रमों में महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, सुशासन महोत्सव, युवा एवं रोजगार महोत्सव तथा सांस्कृतिक महोत्सव आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री के अलावा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, उद्योग और वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई, राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, अन्य सरकारी विभागों के प्रमुख और सचिव एवं राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस निवेश उत्सव में शामिल होंगे।