सांस्कृतिक पर्यटन का सिरमौर बना राजस्थान: दिया कुमारी के प्रयासों से विश्व पटल पर चमका राजस्थान…

सांस्कृतिक पर्यटन का सिरमौर बना राजस्थान: दिया कुमारी के प्रयासों से विश्व पटल पर चमका राजस्थान…

ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स वोटिंग में जयपुर दुनिया के टॉप-5 टूरिस्ट शहरों में शामिल

नई दिल्ली में आयोजित ट्रैवल अवॉर्ड समारोह में राजस्थान को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग को दी बधाई, पर्यटन विकास की योजनाओं में दिख रहा है सकारात्मक परिणाम

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, (Dusrikhabar.com)। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, शाही विरासत और पर्यटन विकास के सफल संगम ने एक बार फिर प्रदेश को देश-विदेश में मान-सम्मान दिलाया है। उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की दूरदर्शिता और प्रतिबद्ध प्रयासों का ही परिणाम है कि आज राजस्थान को “सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक गंतव्य” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

read also:श्रावण शुक्ल षष्ठी पर सिद्ध योग और कल्कि जयंती का संयोग: जानें 30 जुलाई का पंचांग और अपना भाग्यांक

यह पुरस्कार 26 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित आई क्रिएटिव माइंड्स द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन एवं ट्रैवल अवॉर्ड्स समारोह में राजस्थान को प्रदान किया गया। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक अजय कुमार शर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

read also:लहरिया के रंग, सेहत के संग: गीतांजली हॉस्पिटल का आयोजन, फिल्म-टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल हुईं शरीक

दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि पर राजस्थान पर्यटन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि, “यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, मेहमाननवाजी और धरोहरों के सम्मान का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान को पर्यटन के हर क्षेत्र में देश और दुनिया का सिरमौर बनाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।

read also:मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे यूनिवर्सिटी… बोले मान्यता रद्द होगी, SOG करेगी जांच

आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर को यह सम्मान पर्यटकों, विशेषज्ञों की समीक्षाओं और सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर मिला है।

इससे पहले जयपुर को “ट्रैवल एंड लेजर” पत्रिका के रीडर्स चॉइस सर्वेक्षण में दुनिया के टॉप-5 घूमने लायक शहरों में पांचवां स्थान मिला था, जिससे राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय छवि और अधिक मजबूत हुई।

प्रमुख सचिव, पर्यटन, राजेश यादव

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, राजेश यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सांस्कृतिक, ग्रामीण, वन्य और धार्मिक पर्यटन स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया है।

read also:पीएम मोदी से मिले सीएम, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा: सरकार के कामकाज की दी जानकारी; एक दिन पहले वसुंधरा राजे भी मिली थीं

आईफा अवार्ड्स जैसे वैश्विक स्तर के आयोजन और तीज महोत्सव जैसे पारंपरिक पर्वों के भव्य आयोजनों से राज्य को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अलग पहचान मिली है।

पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार

पर्यटन आयुक्त, रुक्मणि रियार

आयुक्त पर्यटन रुक्मणि रियार ने कहा जयपुर हमारे राज्य की राजधानी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर एक यादगार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।

यहां आने पर्यटकों को हम रिपीट ट्यूरिज्म पर सेट कर सकें यही पर्यटन विभाग का प्रयास है। यहां की संस्कृति और आवभगत से आने वाले पर्यटक अभिभूत रहते हैं साथ ही गुलाबी नगरी में हो रहे इंटरनेशनल स्तर के आयोजन इसे और अधिक प्रसिद्धि दिला रहे हैं। 

read also:‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी, अब ‘भूल भुलैया 3’ को चटा दी धूल

क्रमांक शहर देश रीडर स्कोर
1 सैन मिगुएल डे ऑलेंदे मेक्सिको 93.33
2 चियांग माई थाईलैंड 91.94
3 टोक्यो जापान 91.39
4 बैंकॉक थाईलैंड 91.34
5 जयपुर भारत 91.33
6 होई एन वियतनाम 91.00
7 मेक्सिको सिटी मेक्सिको 90.86
8 क्योटो जापान 90.61
9 उबुद बाली, इंडोनेशिया 90.48
10 कुस्को पेरू 90.33
16 मुंबई भारत 89.17
20 आगरा भारत 88.44

read also:कल्कि जयंती कल, इस शुभ मुहूर्त में होगी भगवान विष्णु के 10वें अवतार की पूजा

———— 

राजस्थान पर्यटन पुरस्कार, दिया कुमारी, जयपुर ट्रैवल अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक गंतव्य, आई क्रिएटिव माइंड्स, पर्यटन विभाग राजस्थान, सांस्कृतिक विरासत, टॉप-5 पर्यटन स्थल, ट्रैवल एंड लेजर पत्रिका, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन, जयपुर पर्यटन, राजस्थान मोन्यूमेंट्स, #RajasthanTourism, #DiyaKumari, #CulturalDestination, #JaipurTop5City, #ICMTravelAwards, #TravelAndLeisure, #IncredibleIndia, #RajasthanHeritage, #TourismSuccess, #राजस्थान_पर्यटन,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com