जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनावों पर उठे सवाल, प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनावों पर उठे सवाल, प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

राजबाला सैनी ने चुनाव प्रक्रिया को बताया पक्षपातपूर्ण, कई पत्रों के माध्यम से जताई आपत्ति

वार्षिक सभा के बिना चुनाव घोषणा, फर्जी क्लबों की सदस्यता पर उठे सवाल

खेल विभाग और ओलंपिक संघ से निष्पक्ष जांच और चुनाव स्थगन की मांग

जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनाव सवालों के घेरे में

पीयूष कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार।

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के 27 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव पर विवाद गहराता जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर नियमों के उल्लंघन और पारदर्शिता की कमी के आरोपों के चलते यह मामला अब गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है।

read also:राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पहली बार शामिल होंगे तीज उत्सव में…!

राजस्थान क्लब की अध्यक्ष राजबाला सैनी ने चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए चुनाव अधिकारी, रजिस्ट्रार राजस्थान, राजस्थान राज्य खेल परिषद, राजस्थान एथलेटिक्स संघ और राजस्थान ओलंपिक संघ को पत्र भेजकर चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।

राजबाला सैनी का कहना है कि चुनाव की घोषणा से पहले न तो वार्षिक साधारण सभा बुलाई गई, न ही खेल कानून के नियमों का पालन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची अपूर्ण और पक्षपातपूर्ण है। कई निजी शिक्षण संस्थानों को नियमों के विरुद्ध सदस्य बनाया गया, वहीं वैधानिक संस्थाओं की सदस्यता का सत्यापन नहीं कराया गया।

read also:RTE के तहत दाखिले नहीं मिलने पर अभिभावकों ने किया शिक्षा संकुल पर “हल्ला बोल” प्रदर्शन

सबसे गंभीर आरोप यह है कि कई फर्जी क्लबों को सदस्य बनाया गया, और चुनाव अधिकारी की बजाय तदर्थ समिति के कन्वीनर ने मतदाता सूची जारी की, जिससे पूरे चुनाव को विवादास्पद बना दिया गया है।

राजबाला सैनी ने अपने पत्र में इस बात पर भी आपत्ति जताई कि योग्य उम्मीदवारों की सूची भी नियमों के अनुसार नहीं जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद खत्म हो जाती है। उन्होंने मांग की है कि खेल विभाग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए और चुनाव प्रक्रिया को तब तक स्थगित किया जाए जब तक सभी विसंगतियों का समाधान नहीं हो जाता।

read also:संस्कृत शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर्स ने दिया धरना: बोले – 8 महीने से नहीं मिली सैलरी, जल्द मांग पूरी नहीं हुई; तो करेंगे आंदोलन

यह विवाद तब सामने आया है जब खेल संगठनों की पारदर्शिता और आंतरिक लोकतंत्र को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। यदि चुनाव ऐसे ही विवादित हालातों में होते हैं तो इसका असर खिलाड़ियों, कोचों और खेल संस्कृति पर भी पड़ सकता है।

फिलहाल सभी निगाहें खेल विभाग और ओलंपिक संघ की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं कि वे इन आरोपों को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं।

read also:इंग्लैंड की सधी शुरुआत, क्राउली-डकेट क्रीज पर, भारत को शुरुआती विकेट की तलाश

————

जयपुर एथलेटिक्स संघ चुनाव विवाद, एथलेटिक्स चुनाव में अनियमितता, राजबाला सैनी चुनाव आपत्ति, जयपुर खेल संघ चुनाव, फर्जी क्लब सदस्यता आरोप, राजस्थान एथलेटिक्स चुनाव प्रक्रिया, खेल विभाग जांच जयपुर, एथलेटिक्स संघ मतदाता सूची विवाद, तदर्थ समिति विवाद, राजस्थान ओलंपिक संघ चुनाव रोक, #AthleticsElectionJaipur, #SportsPolitics, #RajbalaSaini, #ElectionControversy, #JaipurSportsNews, #AthleticsFraud, #SportsTransparency, #JaipurElectionDispute, #RajasthanAthletics, #StopTheElection,

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com