
प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: जयपुर में प्रवासियों का वैश्विक महाकुंभ, राजस्थान में निवेश का नया अध्याय…
1 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग के साथ राजस्थान ने रचा नया इतिहास
राजस्थान में निवेश का नया युग, दुनिया भर से आए दिग्गज
पीयूष गोयल और राज्यपालों ने की सराहना—“राजस्थान पर भरोसा इसलिए क्योंकि यहां हर वादा निभाया जाता है”
प्रवासी राजस्थानी नीति, 14 नए चैप्टर और अगली राइजिंग राजस्थान समिट की घोषणा
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के JECC में पहली बार आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 भव्यता, सहभागिता और विकास की नई संभावनाओं के साथ वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना। 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग, “कमिटमेंट इन एक्शन” जैसी महत्वपूर्ण कॉफी टेबल बुक का विमोचन और देश–दुनिया से आए प्रवासी राजस्थानियों की ऐतिहासिक मौजूदगी ने इस आयोजन को राज्य के विकास के नए अध्याय के रूप में स्थापित कर दिया।
राजस्थान पर सबका भरोसा क्योंकि यहां हर वादा निभाया जाता है – पीयूष गोयल
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान पर दुनिया इसलिए भरोसा करती है क्योंकि यहां हर वादा निभाया जाता है। उन्होंने राजस्थान की डेमोग्राफिक डिविडेंड, डिपेन्डेबिलिटी, डिमांड, डाइवर्सिटी जैसे मजबूत तत्वों को राज्य की सबसे बड़ी ताकत बताया।
उन्होंने कहा कि पिछले समय में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हुए हैं, जिनमें बड़ा हिस्सा धरातल पर उतरा है।
राजस्थान की विशाल युवा शक्ति को उन्होंने राज्य के भविष्य की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
राजस्थान भक्ति, शक्ति और लक्ष्मीपुत्रों की धरती – राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों से मातृभूमि का कर्ज चुकाने और राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान को भक्ति, शक्ति और लक्ष्मीपुत्रों की धरती बताते हुए कहा कि यहां निवेश करने वालों को मानव शक्ति, जमीन, और सभी सुविधाएं समयबद्ध रूप से मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान अब सूखा प्रदेश नहीं, बल्कि हरा-भरा उभरता राज्य है।
राज्यपाल ने प्रसिद्ध पंक्ति ‘जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी’ का उल्लेख कर राजस्थान के प्रति अपने भाव व्यक्त किए।
विकास के नए दौर में पहुंचा राजस्थान – पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है।
उन्होंने पचपदरा रिफाइनरी, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, सड़क निर्माण और जल उपलब्धता जैसी बड़ी परियोजनाओं को राजस्थान की प्रगति का प्रमाण बताया।
उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का योगदान ऐतिहासिक रहा है—अकाल के समय सहायता से लेकर शिक्षा संस्थान स्थापित करने तक।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: प्रवासी राजस्थानी दिवस राजस्थान की संस्कृति और वैश्विक पहचान का उत्सव
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में कहीं भी रहने वाला हर प्रवासी राजस्थानी अपनी मिट्टी से गहरा जुड़ाव रखता है और उन्होंने देश–दुनिया में राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।
उन्होंने घोषणा की—
-
राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर (9 विदेशों में, 5 भारत के अन्य राज्यों में)
-
अगले वर्ष फिर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट
-
प्रवासी राजस्थानी नीति 2025 का लॉन्च
-
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग का गठन
मुख्यमंत्री ने बताया कि 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पहले ही धरातल पर उतर चुके हैं और राजस्थान देश का सबसे पसंदीदा निवेश राज्य बनकर उभरा है।
उद्योगों को मिलेगी निर्बाध बिजली – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि—
-
22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली
-
उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति
-
36 हजार किमी से अधिक नए सड़क विकास
-
जयपुर मेट्रो का नया चरण
-
कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
-
90 हजार सरकारी नौकरियां, 1.53 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
उद्योग जगत के दिग्गजों ने राजस्थान की संभावनाएं बताईं
अनिल अग्रवाल – राजस्थान को बनाएंगे पीले से हरा
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की धरती नीचे से ऊर्जा और खनिजों का भंडार है।
उन्होंने राजस्थान में देश का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट लगाने की घोषणा की, जिससे कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।
प्रवीर सिन्हा – राजस्थान में स्वच्छ ऊर्जा का ‘सोना’ पैदा करने की क्षमता
टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि राजस्थान में—
-
800 गीगावाट सौर ऊर्जा
-
200 गीगावाट पवन ऊर्जा
उत्पादन की क्षमता है, जो देश को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बना सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा विशेष संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश के माध्यम से राज्य सरकार और प्रवासी राजस्थानियों को शुभकामनाएँ दीं।
9 प्रवासियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’
इस मौके पर देश–दुनिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए 9 प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, अजय पीरामल, विनीत मित्तल सहित अन्य शामिल हैं।
———-
#Rajasthan, #NRI Rajasthanis, #Global Summit, #Investment, #Jaipur News, #Bhajanlal Sharma, #Piyush Goyal, #Rajasthan Development, #Anil Agarwal, #Tata Power, Pravasi Rajasthani Day, Rajasthan Investment, Bhajanlal Sharma, Piyush Goyal, Rising Rajasthan, Investment Proposal, Rajasthan Development, Anil Agarwal, Tata Power, Rajasthan Foundation,
