प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: राजस्थानी लोक-संस्कृति से सजी भव्य सांस्कृतिक संध्या

प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: राजस्थानी लोक-संस्कृति से सजी भव्य सांस्कृतिक संध्या

प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: जेईसीसी में रहा उत्सव जैसा माहौल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला और केंद्रीय मंत्रियों का किया सम्मान

कालबेलिया, घूमर, गैर और लोक संगीत की रंगत से सजी मनमोहक शाम

प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी भागीदारी, कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

जयपुर, dusrikhabar.com। प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 के अवसर पर राजस्थान पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग द्वारा जेईसीसी परिसर, जयपुर में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या ने परंपरा, कला और लोक-संस्कृति की अनूठी झलक पेश की। लोक नृत्य, लोक संगीत, कालबेलिया, घूमर और गैर जैसी प्रस्तुतियों ने प्रवासी राजस्थानियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए एक अविस्मरणीय शाम का एहसास कराया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला और केंद्रीय मंत्रियों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों का किया अभिनंदन

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों के सम्मान से हुई। मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, तथा अन्य मंत्रीगणों की भी उपस्थित‍ि रही, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 11दिसम्बर, गुरुवार, 2025

राजस्थानी लोक संस्कृति की रंगत—कालबेलिया नृत्य

राजस्थानी लोक संस्कृति की रंगत—कालबेलिया, घूमर और गैर नृत्य ने जीता दिल

सांस्कृतिक संध्या की सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही पद्मश्री गुलाबो सपेरा और उनकी टीम का कालबेलिया नृत्य। उनकी प्रस्तुति ने प्रवासियों के दिलों में अपनी मिट्टी की खुशबू और राजस्थानी लोक परंपरा की यादें ताज़ा कर दीं।

इसके साथ ही कार्यक्रम में घूमर की सौम्य मुद्राओं, रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों और गैर नृत्य की शक्ति व ताल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। घूमती लाठियों, तालबद्ध कदमों और लोक संगीत की लय ने माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया।

राजस्थानी लोक संस्कृति की रंगत—कालबेलिया, घूमर और गैर नृत्य ने जीता दिल

पीयूष पंवार की सुरीली प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शाम की खूबसूरती

सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधा। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को उत्साह, ऊर्जा और यादगार भावनाओं से भर दिया।

read also:प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: जयपुर में प्रवासियों का वैश्विक महाकुंभ, राजस्थान में निवेश का नया अध्याय…

प्रवासी राजस्थानियों की उल्लेखनीय उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी, उद्योग जगत के दिग्गज, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन और विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह सांस्कृतिक संध्या राजस्थान की लोक कला, परंपरा, संगीत, और समृद्ध विरासत के प्रति प्रवासी समुदाय के गहरे भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बनी।

————-

#Rajasthan Culture, #Jaipur Event, #Pravasi Rajasthani, #Cultural Evening, #Bhajanlal Sharma, #Gulabo Sapera, #Piyush Panwar, #Folk Dance Rajasthan, #Tourism Department, Pravasi Rajasthani Day, Cultural Evening, Rajasthan Tourism, Bhajanlal Sharma, Om Birla, Kalbelia Dance, Ghoomar, Gair Dance, JECC Jaipur

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com