प्रहलाद गुंजल की कांग्रेस तो मानवेंद्र जसोल की भाजपा में एंट्री…!

प्रहलाद गुंजल की कांग्रेस तो मानवेंद्र जसोल की भाजपा में एंट्री…!

भाजपा कांग्रेस में बागी नेताओं को तवज्जाे क्यों…?

वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक माने जाते हैं प्रहलाद गुंजल

धारीवाल के धुर विरोधी गुंजल को कोटा से लोकसभा में उतारेगी कांग्रेस

इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बंद कमरे में मिले मानवेंद्र सिंह

 

विजय श्रीवास्तव।

 

जयपुर। लोकसभा चुनावों (Loksabha election2024) की तारीखों के बाद से प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची और तेज हो गई है। कांग्रेस (Congress) अपनी दूसरी सूची को लेकर बुधवार को CEC की बैठक की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कांग्रेस पहले चरण के लिए 6 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। भाजपा (BJP) छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस गुंजल (prahlad gunjal) को कोटा से ओम बिरला (Om Birla) के सामने उम्मीदवार बना सकती है। साथ ही CEC की बैठक में सीकर- नागौर और डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट को लेकर मंथन हो सकता है।

Read also:राजस्थान में प्रति लोकसभा सीट 12 करोड़ होगा सरकारी खर्चा

बागी नेताओं की लगी कतार

भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों में दल बदलने वाले नेताओं की कतार लगी है ऐसे में कांग्रेस और भाजपा अपनी सहूलियत के हिसाब से नेताओं को राजनीतिक माप-तोलकर लोकसभा में पार्टी का समीकरण बिठाने की जुगत में अपनी पार्टी में यथा स्थान दे रहे हैं। बागी नेताओं ने इन दलों में वर्षों से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की नींदें उड़ा रखी हैं।

राहुल कस्वां

भाजपा ने कांग्रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeel singh malviya) को अपनी पार्टी में स्थान दिया तो कांग्रेस ने भाजपा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) को चूरू से अपना उम्मीदवार बनाकर ये संदेश दे दिया है कि लोकसभा में हम भी बराबर से भाजपा के सामने मैदान में हैं। अब एक बार फिर कोटा से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलें चल रही हैं।

Read also:लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में वो सबकुछ जो आपको जानना चाहिए

कोटा में ओम बिरला को टक्कर दे सकते प्रहलाद गुंजल

प्रहलाद गुंजल

ओम बिरला

सियायी गलियारों में चर्चा है कि गुंजल के कांग्रेस में जाने से कोटा में भाजपा के काफी वोट बंट जाएंगे। राजनीतिक प्रेक्षकों की माने तो गुंजल का कोटा में पहले ही कोटा सांसद ओम बिरला से 36 का आंकड़ा है। लेकिन पार्टी में रहने पर भाजपा को नुकसान नहीं पहुंचाते अब अगर गुंजल कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कोटा में भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हालांकि अभी तक गुंजल ने कांग्रेस ज्वॉइन करने की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने जिस तरह से अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि अब याचना नहीं रण होगा से लगता है कि वे राजनीतिक में आर-पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। सूत्रों की मानें तो गुंजल कोटा से अकेले कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे बल्कि वे भाजपा से नाराज चल रहे अन्य दो नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे।

Read also:लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

मानवेंद्र सिंह जसोल शामिल हो सकते भाजपा में

मानवेंद्र सिंह जसोल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal sharma) से बंद कमरे में मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मानवेंद्र सिंह जसोल (Manvenrda singh Jasol) भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी बदल रहे नेताओं की झड़ी सी लगी है। इससे पहले जोधपुर में भी सीएम की मौजूदगी में 15 कांग्रेसी नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी विधायकों को टिकट…!

दिल्ली में बुधवार को होने वाली सीईसी की बैठक में कांग्रेस अपने विधायकों को एक बार फिर लोकसभा चुनावों में उतार सकती है। बैठक में 5 विधायकों के नामों की चर्चा के लिए नाम शामिल किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार गुजरात कांग्रेसी नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh mevani) जयपुर से विधायक विद्याधर चौधरी और मनीष यादव जयपुर ग्रामीण से, अनिता जाटव का नाम करौली-धौलपुर से, अजमरे से विकास चौधरी तो दौसा से मुरारीलाल मीणा का नाम बुधवार को होने वाली बैठक के पैनल में लिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com