21हजार करोड़ की वित्तीय सहायता से पीएनबी बना राजस्थान के विकास में भागीदार,एमडी-CEO अशोक चंद्र ने भजनलाल सरकार संग किया MOU

21हजार करोड़ की वित्तीय सहायता से पीएनबी बना राजस्थान के विकास में भागीदार,एमडी-CEO अशोक चंद्र ने भजनलाल सरकार संग किया MOU

राजस्थान की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा सरकार और पीएनबी का एमओयू

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पीएनबी एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने किए MOU पर हस्ताक्षर

पंजाब नेशनल बैंक ने राजस्थान को दी 21000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता निवेश

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, अक्षय ऊर्जा और जयपुर मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट्स में लगेगा PNB का पैसा

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार

जयपुर, dusrikhabar.com।  पंजाब नेशनल बैंक जहां एक तरफ बैंकिंग की अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा रहा है वहीं अब इसके साथ साथ पंजाब नेशनल बैंक राजस्थान में सामाजिक सरोकार और प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए भी संकल्पित हो गया है। इसकी एक बानगी मात्र है कि राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऊर्जा और मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट़स को रफ़्तार देने के लिए सरकार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में समझौता पत्र पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और PNB बैंक के एमडी और सीईओ अशोक चंद्र ने हस्ताक्षर किएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

आधारभूत विकास के वित्तीय पोषण के लिए एमओयू

एमओयू के तहत राज्य सरकार की ऊर्जा, सड़क, पेयजल और स्वच्छता आदि से जुड़ी विकास परियोजनाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अगले 5 वर्षों के लिए ऋण के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इससे आधारभूत संरचनाओं की परियोजनाओं के वित्तीय पोषण के साथ ही उन्हें गति मिलेगी। आपको बता दें कि शायद ऐसा पहली बार है जब किसी नेशनल बैंक ने राजस्थान के विकास कार्यों के लिए सरकार के साथ 21हजार करोड़ जैसे बड़े निवेश के लिए करार किया है। 
पीएनबी जयपुर एमडी अशोक चंद्र ने सीएम संग किया एमओयू

पंजाब नेशनल बैंक प्रदेश के विकास में साझेदार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान का निर्माण हमारा ध्येय है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, अक्षय ऊर्जा से लेकर जयपुर मेट्रो के विस्तार सहित आधारभूत विकास की विभिन्न परियोजनाएं इस दिशा में कारगर साबित होंगी। पंजाब नेशनल बैंक की सराहना करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमारे प्रदेश के विकास में साझेदार बन रहा है। पंजाब नेशनल बैंक केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में सराहनीय भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण में यह साझोदारी नए आयाम स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश के अग्रणी बैंकों में शामिल है। ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुए बैंकिंग क्षेत्र के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ाएं, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके। साथ ही, उन्होंने राज्य की एमएसएमई इकाइयों को वर्तमान परिपेक्ष्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया।

राजस्थान सरकार के साथ 21हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पीएनबी के एमडी अशोक चंद्र एवं अन्य पदाधिकारी।

सीएम आवास पर पीएनबी के साथ एमओयू में मौजूद मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य प्रशासनिक एवं बैंक के अधिकारी

सीएम आवास पर पीएनबी के साथ एमओयू में मौजूद मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य प्रशासनिक एवं बैंक के अधिकारी

सरकार और PNB के अधिकारियों की मौजूदगी में एमओयू

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र सहित वित्त विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारी एवं पीएनबी के जयपुर अंचल के जोनल हैड राजेश भौमिक सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पीएनबी जयपुर एमडी विजिट के दौरान प्रेसवार्ता

पीएनबी एमडी अशोक चंद्र जयपुर विजिट के दौरान प्रेसवार्ता करते हुए

प्रेसवार्ता में क्या बोले पीएनबी एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र

अशोक चंद्र ने जोनल कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम राजस्थान के विकास में भागीदारी निभाने के लिए राजस्थान की विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इस एमओयू में राइजिंग राजस्थान के तहत हमने वित्तीय सहयोग प्रदान किया है। राजस्थान में व्यापक उत्पाद श्रृंखला और डिजिटल क्षमताओं के साथ, राज्य और उसके बाहर सामाजिक-आर्थिक प्रगति को सक्षम करने के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। 

पीएनबी जयपुर एमडी विजिट

पीएनबी एमडी अशोक चंद्र जयपुर विजिट के दौरान बैंक के अफसरों के साथ

एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र का जोनल हैड राजेश भौमिक ने किया स्वागत

इससे पूर्व  जयपुर पहुंचने पर पीएनबी राजस्थान के जोनल हैड राजेश भौमिक ने एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र का स्वागत किया। राजस्थान दौरे पर पहुंचे अशोक चंद्र ने पंजाब नेशनल बैंक राजस्थान की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जोनल हैड राजेश भौमिक, डिप्टी जोनल मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव, एजीएम मार्केटिंग मोहित सक्सेना, जयपुर-अजमेर मंडल उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र प्रसाद सहित राजस्थान से आए तमाम पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

पीएनबी जयपुर एमडी विजिट

इस अवसर पर अशोक चंद्र ने कुछ शाखाओं और एटीएम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और उसकी सराहना की। एमडी ने ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के तहत पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण और बैंक की स्थिति को और मजबूत करने के लिए हमें और अधिक फोकस से काम करने की जरूरत है। 

पीएनबी जयपुर एमडी विजिट के दौरान चौमूं में एक आयोजन में एमडी अशोक चंद्र

पीएनबी जयपुर एमडी विजिट के दौरान चौमूं में एक आयोजन में एमडी अशोक चंद्र ने सौंपे ऋण स्वीकृति पत्र

एमडी ने सौंपे ऋण स्वीकृति पत्र

राजस्थान दौरे पर बैंक के एमडी अशोक चंद्र ने बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बालेखान में आयोजित “मेगा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह” में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लगभग 3,000 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की मौजूदगी में 2,000 महिला उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे। साथ ही उन्होंने उद्यमियों को पीएनबी के डिजिटल प्लेटफार्मों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com