
बीकानेर ज्योतिषी आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़, अकेले दुबई घूमकर लौटी पत्नी ने मांगे थे डेढ़ करोड़…
बीकानेर आत्महत्या मामला: ज्योतिषी की पत्नी और ससुराल पक्ष पर एफआईआर, बहन ने लगाए गंभीर आरोप
बहन ने दर्ज कराई शिकायत, पत्नी और ससुरालवालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
दुबई यात्रा और 1.5 करोड़ की मांग को लेकर उठे सवाल, बच्चों से मिलने से भी रोका
पोस्टमार्टम टला, सोशल मीडिया पोस्ट में मृतक ने बताए जिम्मेदार
फेसबुक पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा, जिम्मेदारों के नाम लिखे महावीर ने पोस्ट में
आरके सक्सेना,
बीकानेर,(dusrikhabar.com)। ज्योतिषी महावीर जैन की आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की बहन प्रियंका जैन ने श्रीकोलायत थाने में पत्नी, सास, साले और ताऊ सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि परिवार ने महावीर पर पैसों की मांग और मानसिक प्रताड़ना का दबाव बनाया, जिसके चलते उसने कपिल सरोवर में कूदकर जान दे दी।
read also:आज का राशिफल और वैदिक पंचांग, 30 अगस्त 2025, शनिवार को क्या रहेगा खास…?
दर्ज एफआईआर में पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप
बीकानेर निवासी ज्योतिषी महावीर जैन की मौत के बाद उनकी बहन प्रियंका जैन हैदराबाद से बीकानेर पहुंचीं और शुक्रवार को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में कहा गया है कि मृतक की पत्नी नम्रता जैन, उसके भाई विनायक जैन, मां मधुबाला और ताऊ रत्नचंद्र जैन ने लगातार पैसों की मांग कर भाई पर मानसिक दबाव बनाया।
read also:सुरों की मलिका बेग़म परवीन सुल्ताना से सजेगा अनहद का आगाज़
दुबई से लौटकर पत्नी ने की डेढ़ करोड़ की डिमांड
शिकायत के अनुसार, महावीर के साले ने घर निर्माण के लिए 20 लाख रुपये मांगे थे। वहीं, पत्नी नम्रता हाल ही में अकेले दुबई घूमने गई थी और लौटकर पति के घर आने से इनकार कर दिया। आरोप है कि उसने केवल पवनपुरी वाला मकान बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये देने की शर्त पर ही घर लौटने की बात कही।
read also:चीन दौरे से भारत को क्या हासिल होगा? भारत को मिलेगा…!
पत्नी और ससुराल पक्ष बच्चों से भी नहीं मिलने देता था महावीर को
एफआईआर में यह भी लिखा है कि महावीर को अपने बच्चों से मिलने तक नहीं दिया जाता था। जुलाई से पत्नी पीहर चली गई और महावीर उनसे नहीं मिल पाया। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना ने उसे इतना तोड़ दिया कि गुरुवार रात उसने कपिल सरोवर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महावीर ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली थी, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
read also:उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम…… चमोली समेत उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश ने मचाई तबाही
————-
बीकानेर आत्महत्या मामला, ज्योतिषी महावीर जैन, पत्नी नम्रता जैन, दुबई यात्रा विवाद, डेढ़ करोड़ की मांग, एफआईआर बीकानेर, कपिल सरोवर आत्महत्या, #बीकानेर #आत्महत्या_मामला #ज्योतिषी #एफआईआर #दुबई_विवाद #महावीर_जैन