
ताजा अपडेट, SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत में ट्रैप…
ACB की बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर के कर्मचारी ने रिश्वत की रकम खाली प्लॉट में फेंकी
हाल ही में ट्रॉमा सेंटर आग हादसे के भी थे प्रभारी
नेता प्रतिपक्ष बोले – BJP सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र को बर्बाद किया
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB की टीम के पहुंचते ही डॉक्टर के कर्मचारी ने घूस की रकम खाली प्लॉट में फेंकने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे भी काबू में कर लिया।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 10 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…
बिल पास कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
ACB के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि शिकायतकर्ता एक मेडिकल सप्लाई कंपनी से जुड़ा है, जो ब्रेन कॉइल की सप्लाई करती है। पिछले तीन महीनों से उसके बिल पास नहीं किए जा रहे थे। शिकायत के अनुसार, डॉ. मनीष अग्रवाल ने बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की थी। गुरुवार शाम, जब कंपनी प्रतिनिधि उनसे मिलने घर पहुंचा, तो ACB ने जाल बिछाकर डॉक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ट्रॉमा सेंटर हादसे के प्रभारी भी थे डॉक्टर
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 8 मरीजों की मौत हुई थी। यह विभाग भी डॉ. मनीष अग्रवाल के अधीन था। इसके अलावा, वे ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के प्रभारी और मेडिकल कॉलेज की स्टोर एवं खरीद प्रक्रिया से जुड़ी अहम जिम्मेदारियों का संचालन कर रहे थे।
read also:
राजनीतिक प्रतिक्रिया: विपक्ष ने सरकार को घेरा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि “यह BJP सरकार के सुशासन के दावे की पोल खोलने वाली घटना है। कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र का एक मजबूत मॉडल खड़ा किया था, जिसे वर्तमान सरकार ने बर्बाद कर दिया है।”
जूली ने इसे “राज्य में फैलते भ्रष्टाचार का एक नमूना” बताया।
read also:
SMS अस्पताल में लगातार विवाद
हाल ही में हुए ट्रॉमा सेंटर अग्निकांड में भी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी। अब विभाग के HOD का भ्रष्टाचार के आरोप में ट्रैप होना, SMS अस्पताल की साख पर गहरी चोट माना जा रहा है।
———-
SMS Hospital Jaipur, ACB Rajasthan, Dr. Manish Agarwal arrested, SMS Medical College, Anti-Corruption Bureau action, Rajasthan Health Department, Trauma Centre accident, #SMSHospital, #JaipurNews, #ACBRajasthan, #CorruptionCase, #HealthDepartment, #RajasthanNews, #ManishAgarwal, #MedicalCollegeJaipur,