अयोध्या के कोने कोने को दीपावली पर रोशन करेंगे जयपुर के गौमय दीपक

अयोध्या के कोने कोने को दीपावली पर रोशन करेंगे जयपुर के गौमय दीपक

श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष डॉ. राजानंद शास्त्री पहुंचे जयपुर

भाजपा, राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा, विप्र प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला सभा ने किया स्वागत

दीपावली पर राजस्थान से भेजे गए 26 लाख गोमय दीपक होंगे अयोध्या में प्रज्जवलित

 जयपुर,dusrikhabar.com, इस दीपावली पर अयोध्या के कोने कोने में जलने वाले 26 लाख दीपकों में राजस्थान के गोमय दीपक भी शामिल होंगे। विभिन्न गौशालाओं में ये दीपक तैयार किए जा रहे हैं। श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री बुधवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने टोंक रोड श्री पिंजरापोल गौशाला में बन रहे दीपकों का अवलोकन किया।

read also:सांवलिया सेठ मंदिर के गुल्लक में निकला 28 करोड़ का चढ़ावा…1835ग्राम सोना, 143किलो चांदी भी

इस मौके पर भाजपा नेता लोकेश ललित चतुर्वेदी, राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के राधेश्याम शर्मा, विप्र प्रांतीय अध्यक्ष पूनम आचार्य, राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला सभा की डॉ. मीना गौत्तम, डॉ अतुल गुप्ता एवं अन्य ने डॉ राजानंद शास्त्री का अभिनंदन किया।

श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष पहुंचे जयपुर, लिया तैयारियों का जायजा

read also:विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स को सरकारी ट्रेजरी से पेंशन देने की मांग पर जयपुर में विरोध प्रदर्शन, कड़ी धूप में भी डटे रहे पेंशनर्स…

उन्होंने पिंजरापोल गोशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन किया। इसके बाद गौ सेवा अनुष्ठान में गोमाता की सेवा की। बड़ी संख्या में लोगों ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। शास्त्री की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर में सामाजिक समरसता एवं गौ सेवा महोत्सव का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

read also:हिमालय पार कर तिब्बत पहुंच गया मॉनसून… क्या आने वाली है बड़ी मुसीबत?

श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष पहुंचे जयपुर, लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर में अभिनंदन समारोह में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने आचार्य राजानंद शास्त्री का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अयोध्या में 26 लाख दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे, जिनमें हजारों गौमय दीपक जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला के वैदिक पादप अनुसंधान केन्द्र में तैयार हो रहे हैं। ये विशेष दीपक जलने पर प्रकाश के साथ-साथ हवन सामग्री की सुगंध भी वातावरण में फैलाएंगे। इस अवसर पर शास्त्री ने समाज में समरसता, गौ सेवा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ सेवा केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि मानवता और पर्यावरण संरक्षण का भी आधार है।

read also:शाहरुख-दीपिका को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत: भरतपुर में दर्ज FIR पर रोक, डिफेक्टिव वाहनों की ब्रांडिंग करने का लगा था आरोप

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com