
‘कलर्ड जेमस्टोन्स’ थीम के साथ 19 से 22 दिसंबर तक होगा जयपुर ज्वैलरी शो 2025
देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो, जयपुर ज्वैलरी शो 2025
19 से 22 दिसंबर तक नोवोटेल JECC में होगा JJS का भव्य आयोजन
1227 बूथ्स, 660 एग्जीबिटर्स के साथ देश का नंबर-1 B2B-B2C शो
50,000 से अधिक विजिटर्स और 1000 टॉप रिटेलर्स होंगे शामिल
जेजेएस 2025 में ‘पिंक क्लब’, डिजाइन फेस्टिवल और नेटवर्किंग डिनर मुख्य आकर्षण
दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था, 500 कैमरों से होगी शो की निगरानी
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित ज्वैलरी एक्सपो जयपुर ज्वैलरी शो 2025 इस वर्ष और भी भव्य होने जा रहा है। 19 से 22 दिसंबर 2025 तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में इस बार ‘कलर्ड जेमस्टोन्स’ थीम के साथ 1227 बूथ्स, 660 एग्जीबिटर्स, 50,000 विजिटर्स और 1000 शीर्ष रिटेलर्स की भव्य भागीदारी देखने को मिलेगी।

जयपुर ज्वैलरी शो 2025: रंगीन रत्नों के साथ नई ऊंचाइयों की ओर
जेजेएस मानद सचिव, राजीव जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी इंडस्ट्री का अग्रणी मंच जेजेएस दिसंबर में अपनी पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से जेजेएस ने लगातार उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। ‘द दिसंबर शो’ के लिए एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस वर्ष का जेजेएस और भी विशाल और बेहतर होगा।

मुख्य अतिथि एवं समारोह का उद्घाटन
जेजेएस मानद सचिव, राजीव जैन के अनुसार गत पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी जयपुर कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. GIA (Gemological Institute of America) के अध्यक्ष और सीईओ प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण: शो में क्या-क्या होगा ख़ास
जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस बार का आयोजन अब तक के सबसे बड़े रूप में हो रहा है। इस बार 1227 बूथ्स लगाई जा रही हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक हैं। जैन ने बताया कि JJS की प्रसिद्धि इतनी अधिक हो गई है कि हमारे पास फिलहाल 349 बूथ्स की वेटिंग चल रही है।
-
624 गोल्ड ज्वैलरी बूथ्स
-
314 लूज जेमस्टोन्स बूथ्स
-
74 सिल्वर बूथ्स
-
74 एलाइड मशीनरी बूथ्स
इसके साथ ही राजीव जैन ने यह भी बताया कि ज्वेलरी सेक्शन में 66% बूथ डिजाइनर्स के होंगे, जिससे शो का संपूर्ण अनुभव और भी आकर्षक बनेगा। यह आयोजन इंडस्ट्री में नए डिजाइन ट्रेंड्स और इनोवेशन देखने का सबसे बड़ा अवसर होगा।
सबसे बड़ा B2B-B2C प्लेटफॉर्म
दिनेश खटोरिया ने बताया कि जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन ‘पिंक क्लब’ जोड़ा गया था, जो तब से लेकर जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष, जेजेएस 2025 में भी पिंक क्लब हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 74 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे, जिसमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ्स होंगे। केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकेंगे और पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय/कॉफी और मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध होगा।
-
624 गोल्ड ज्वैलरी बूथ्स
-
314 लूज जेमस्टोन्स बूथ्स
-
74 सिल्वर बूथ्स
-
74 एलाइड मशीनरी बूथ्स
एग्जीबिटर्स और विजिटर्स दोनों के लिए यह अब तक का सबसे विशाल एक्सपो होगा।
20 दिसंबर को परेश पाहुजा का लाइव परफॉर्मेंस और नेटवर्किंग ईवनिंग
शो में 20 दिसंबर को भव्य नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन होगा। इसका मुख्य आकर्षण होंगे बॉलीवुड सिंगर व एक्टर परेश पाहुजा, जो लाइव परफॉर्मेंस देंगे। यह आयोजन एग्जीबिटर्स, ट्रेड विजिटर्स और डिजाइनर्स के लिए बड़ा इंटरैक्शन प्लेटफॉर्म होगा।
50,000 से अधिक विजिटर्स और बैंकॉक से भी इंटरनेशनल भागीदारी
जयपुर ज्वैलरी शो के प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि जेजेएस अब देश के शीर्ष आयोजनों में शामिल हो चुका है। यह शो “द दिसंबर शो” के नाम से पहचान बना रहा है। पिछले वर्ष इस आयोजन में करीब 45000 विजिटर्स शामिलि हुए थे और इस वर्ष लगभग 50,000 विजिटर्स यहां आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार जयपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद से एग्जीबिटर्स, 8,000+ ट्रेड विजिटर्स और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी में बैंकॉक से भी एक बूथ JJS में लगाई जा रही है। राजस्थान पर्यटन विभाग ने भी इस शो को अपनी वार्षिक कैलेंडर लिस्टिंग में शामिल किया है।

IJ अवॉर्ड्स – 19 कैटेगरी में 135+ डिजाइनों को सम्मान
कमल कोठारी ने बताया कि इस वर्ष IJ अवॉर्ड्स के लिए रिकॉर्ड 834 प्रविष्टियाँ आई हैं। इनमें 19 कैटेगिरी और 135+ डिजाइनों का मूल्यांकन करने के बाद विजेताओं को 19 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।
‘जेजेएस-आईजे डिजाइन अवॉर्ड्स
कमल कोठारी, कोषाध्यक्ष के अनुसार इंडियन ज्वैलर मैग्जीन द्वारा संचालित जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स इस वर्ष फिर से आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन की प्रतीक्षा की जा रही है। विजेताओं का चयन ग्रैंड जूरी मीट में किया गया था। अब अपने 15वें वर्ष में, ‘जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स’ ने भारत और दुनिया के आभूषणों के पारखी लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।
इस वर्ष जूरी पैनल में राजीव जैन – जेजेएस सचिव, अर्जुन पनसारी – शिक्षा निदेशक, जीआईए इंडिया, शान्तनु गर्ग – चीफ डिजाइनर एण्ड फाउन्डर, शान्तनु गर्ग डिजाइनर, प्राची शाह पांड्या – टीवी फिल्म एक्टर एण्ड कत्थक डासंर, सोनाक्षी राज – फाउन्डर एण्ड प्रोपराईटर, लेबल सोनाक्षी राज, केन फन्र्स – फेशन डिजाइन, सोनम बबनी – सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, लक्ज़री कन्सलटेंट, गौतम बनर्जी – फाउन्डर एण्ड ज्वॅलरी डिजाइन, गौतम बनर्जीस एकेडमी ऑफ ज्वॅलरी डिजाइनर, मुंबई, एआरः रिकी दोशी – प्रिसिंपल एण्ड आर्किटेक्ट एण्ड सीईओ, एआरडी स्टुडियो, और डॉ. सचिन लढ्ढा – डाइरेक्टर एण्ड प्रिसिंपल, एसएनडीटी व्यूमेन्स यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

फाइल फोटो JJS 2024
1000 टॉप रिटेलर्स
विजय चौरड़िया के अनुसार इस वर्ष भारत के लगभग 1000 टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स ने जेजेएस में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। जेजेएस के निमंत्रण पर ये रिटेलर्स प्रत्येक वर्ष शो विजिट करते हैं और शो के दौरान बी2बी बायर्स के रूप में अपने प्रोडक्टस् की नियमित आपूर्ति के लिये सम्पर्क बनाते हैं। ताकि बायर्स का भी निरन्तर रूप से ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरर्स से सम्पर्क हो सके।
बिजनेस ऑवर्स
उमेश डंगायच ने जानकारी दी की यह शो बिजनेस विजिटर्स के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। आम विजिटर्स के लिए शो का समय दोपहर 1.30 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आखिरी दिन यानी सोमवार, 22 दिसंबर को शो का समय शाम 6.30 बजे तक रहेगा। (एग्जीबिशन हॉल में प्रवेश समापन समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा)
जेजेएस- एक सम्पूर्ण शो
नवरत्न कोठारी के अनुसार इस वर्ष भी, जेजेएस हीरे, रंगीन स्टोन्स, कीमती धातुएं – चांदी, सोना, बेस-मेटर कार्विंग और बीड्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा। इसके अवाला, शो में ज्वैलर्स और जेमस्टोन्स डीलरों, ज्वैलरी संस्थानों, प्रकाशनों को भी अवसर मिलेगा। ज्वैलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे। यह वर्गीकरण ग्राहकों के लिए उनकी पसंद का उत्पाद ढूंढने के लिए आसान बनाएगा।
सुरक्षा कड़ी—500 से अधिक कैमरे और बारकोड एंट्री
जयपुर ज्वैलरी शो क्योंकि देश के सबसे बड़े शो की कैटेगिरी में शामिल हो चुका है। इस लिहाज से इसमें सुरक्षा व्यवस्था भी उसी दर्जे की रखी है। JJS में शो में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए 500 से अधिक CCTV कैमरे, बारकोड एंट्री सिस्टम, 22 दिसंबर को अंतिम दिन शाम 6:30 बजे तक प्रवेश और प्रवेश समापन समय से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था विजिटर्स और एग्जीबिटर्स दोनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है।
————
#JJS 2024, #Jaipur Jewellery Show, #Pink Club Pavilion, #Jewellery Expo India, #Gems & Jewellery Event, #Colored Gemstones, #Exhibition Jaipur, #December Show, Jaipur Jewellery Show, JJS 2024, Coloured Gemstones, Novotel JECC, Pink Club, Jewelry Expo India, 1227 booths,


