
भारत के सबसे बड़े ड्रग रैकेट आरोपियों को 20 साल कठोर कारावास की सजा…
उदयपुर पुलिस ने नौ साल पहले पकड़ा था देश का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट, 8हजार करोड़ की ड्रग्स की थी जब्त
ड्रग्स रैकेट के 7 आरोपियों को कारावास, आरोपियों से पुलिस ने बरामद की थी 23,500 किलो मैंड्रेक्स
अदालत ने 6 आरोपियों को 20- 20 साल की सजा, 2 लाख रुपए जुर्माना
एक आरोपी अतुल महात्रे को 10 साल की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना
उदयपुर की एक अदालत ने सुनाई 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा
मुम्बई से होता था कारोबार, साउथ अफ्रीका- इंडोनेशिया तक थी सप्लाई
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। भारत के सबसे बड़े ड्रग रैकेट के आरोपियों को सोमवार को उदयपुर की एक अदालत ने 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।आपको बता दें कि करीब 9 साल पहले पकड़े गए आठ हजार करोड़ की 23500 किलो मैंड्रेक्स ड्रग्स के चर्चित मामले में 7 आरोपियों को सजा सुनाई है।
read also: 5 साल बाद फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा खुली, 750 श्रद्धालुओं का हुआ चयन…

मामले में विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश वसीटा ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंड्रेक्स ड्रग्स की भारत और एशिया की अब तक की सबसे बड़ी सीजिंग कार्रवाई थी। नशे के कारोबार का यू पूरा रैकेट आरोपी मुंबई से चला रहा थे। आरोपियों ने उदयपुर के कलड़वास, राजसमंद के धोइंदा में नशे के कारोबार का गोदाम बनाया हुआ था।
गौरतलब है कि पकड़ी गई मैंड्रेक्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया तक सप्लाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 3हजार करोड़ रुपए बताई थी, लेकिन जांच के बाद डीआरआई मुंबई की टीम ने इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत का खुलासा किया, जिसमें इसकी कीमत 8000 करोड़ रुपए की आंकी गई।