भारत–राजस्थान में निवेश की आंधी: PM मोदी और CM भजनलाल शर्मा मिलकर बना रहे नया विकास मॉडल…

भारत–राजस्थान में निवेश की आंधी: PM मोदी और CM भजनलाल शर्मा मिलकर बना रहे नया विकास मॉडल…

विदेश निवेश से भारत बन रहा नया विकास मॉडल…

माइक्रोसॉफ्ट का 17.5 बिलियन डॉलर निवेश भारत में AI क्रांति लाएगा

प्रवासी राजस्थान दिवस में 1 लाख करोड़ के 421 एमओयू होंगे साइन

देश–विदेश के दिग्गज उद्योगपति राजस्थान में निवेश के लिए तैयार

 

विजय श्रीवास्तव,

दिल्ली/जयपुर, dusrikhabar.com। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जाकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देश-विदेश के उद्योगपतियों के सामने राज्य को भविष्य के ग्लोबल निवेश केंद्र के रूप में पेश कर रहे हैं।

मोदी–नडेला मुलाकात में माइक्रोसॉफ्ट के 17.5 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) के ऐतिहासिक निवेश की घोषणा और जयपुर में 1 लाख करोड़ के 421 एमओयू का साइन होना—दोनों मिलकर भारत की निवेश कहानी को नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं।

read also:जयपुर में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति, 1लाख करोड़ के 421 MoU होंगे साइन

माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा एशियन निवेश: पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद नडेला बोले—भारत बनेगा ‘AI फर्स्ट’

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) का अब तक का एशिया का सबसे बड़ा निवेश करने की घोषणा की। यह निवेश AI इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल बिल्डिंग, और AI हब बनाने पर खर्च होगा।

भारत–राजस्थान में निवेश की आंधी: PM मोदी और CM भजनलाल शर्मा मिलकर बना रहे नया विकास मॉडल…

read also:JLF में पहली बार 300 से अधिक सत्र और 500 से अधिक वक्ता…

पीएम मोदी ने कहा “दुनिया AI को लेकर भारत को आशा की नज़र से देख रही है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा एशियन निवेश हमारे युवाओं के लिए एक नया भविष्य तैयार करेगा।” नडेला ने स्पष्ट कहा कि यह निवेश भारत को AI First Nation बनाने की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। 2025 में यह उनकी मोदी से दूसरी मुलाकात है, जबकि इससे पहले भी वे भारत में AI विस्तार को लेकर अपना उत्साह जताते रहे हैं।

read also:इंडिगो की फ्लाइट्स में 10 फीसदी कटौती, उड्डयन मंत्री संग मीटिंग में हाथ जोड़े नजर आए CEO

जयपुर में दुनिया के दिग्गज उद्योगपति एक मंच पर: 1 लाख करोड़ के 421 एमओयू, 13 नई नीतियां और राजस्थान का 2047 विजन लॉन्च

राजस्थान की राजधानी जयपुर बुधवार को एक बड़े आर्थिक सम्मेलन का केंद्र बनेगी, जहां वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा, और कई राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति प्रवासी राजस्थान दिवस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों और 421 एमओयू का ऐलान करेंगे।

read also:35 दिन, 12 राज्य; 30 BLO की मौत, मुआवजा जीरो: 800 फॉर्म का टारगेट, अबतक 10 सुसाइड; परिवार बोले- चुनाव आयोग ‘डांस’ देख रहा

पीएम मोदी का राष्ट्रीय विजन और राजस्थान का 2047 रोडमैप—एक ही लक्ष्य: बड़ा निवेश, बड़ा रोजगार, बड़ा विकास

जयपुर में तैयार विशेष प्रगति पथ हॉल’ में राजस्थान सरकार का 2047 विजन प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें राज्य का हेरिटेज, बावड़ियां, हवेलियां और रिन्युएबल एनर्जी के भविष्य को आधुनिक तकनीक के साथ दिखाया गया है। 3 बड़ी और 20 छोटी डिजिटल स्क्रीन राज्य के आगामी 20 साल की विकास दिशा को दर्शाएंगी।

read also:जयपुर में समलैंगिक युवकों को अश्लील वीडियो बनाकर लूटा: एप से कनेक्ट कर घर पर बुलाते थे बदमाश, हथियार दिखाकर कैश-ज्वेलरी छीन लेते

समग्र तस्वीर: मोदी विदेश से और भजनलाल राजस्थान से—दोनों मिलकर भारत की आर्थिक ताकत को नई ऊंचाई पर ले जाने की तैयारी में

एक ओर प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक कंपनियों से बड़े निवेश समझौते करा रहे हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान की भूमि पर भजनलाल शर्मा निवेश और उद्योग की नई नीतियों के साथ एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। देश में और विदेश में—दोनों स्तरों पर मिल रही निवेश सफलता बताती है कि भारत तेज गति से आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

————–

#India Investment News, #Rajasthan Pravasi Divas, #Microsoft Investment India, #Satya Nadella Modi, #Bhajanlal Sharma Rajasthan, #AI Hub India, #Rajasthan 2047 Vision, #Investment Summit Jaipur, PM Modi, CM Bhajanlal Sharma, Microsoft investment, Satya Nadella, AI Hub India, Pravasi Rajasthan Day, 1 lakh crore investment, 421 MoUs, Rajasthan 2047 Vision, India AI First Nation, Microsoft India Investment, Global Investors in Rajasthan, Rajasthan Investment Summit, Rajasthan New Policies, Vedanta Anil Agarwal, Tata Power Praveer Sinha, Foreign Direct Investment India, Tech Investment in India, AI Infrastructure India,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com