राजस्थान में बाल-पोषण व महिला सशक्तिकरण पर अहम चर्चा… दिया कुमारी-एलिसाबेट फाउर की मुलाकात

राजस्थान में बाल-पोषण व महिला सशक्तिकरण पर अहम चर्चा… दिया कुमारी-एलिसाबेट फाउर की मुलाकात

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की कंट्री-डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर से मुलाकात

बच्चा-पोषण से लेकर महिला सशक्तिकरण तक — साझा रणनीतियों पर हुआ संवाद

राजस्थान सरकार की योजनाओं पर UNWFP की टीम ने जताई प्रसन्नता, आगे विस्तार हेतु मिलेंगे कदम

पर्यटन और पोषण-सक्षम परियोजनाओं का संयोजन — दिया कुमारी ने विदेशी प्रतिनिधियों को राज्य भ्रमण का निमंत्रण भी दिया


जयपुर, dusrikhabar.com। उपमुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने गुरूवार को सचिवालय में World Food Programme-भारत की कंट्री-डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर एवं उनकी टीम से मुलाकात की। इस बैठक में राजस्थान में बाल पोषण और महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के उपायों पर गहन चर्चा हुई।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 31 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

खास बात यह थी कि बैठक में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे- लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राज्य द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त राशि, और न्यूट्री किट योजना सहित अन्य उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

पुष्कर मेला 2025, दिया कुमारी,

बाल-पोषण और महिला-सशक्तिकरण के लिए रणनीति-परिचर्चा

बैठक के दौरान दिया कुमारी ने कहा कि यह बहुत ही उत्साहजनक है कि UNWFP भारत के सहयोग से स्वयं-सहायता समूहों को सहायता प्रदान करने से लेकर बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा देने तक अनेक नई संभावनाएँ खुल रही हैं। वे emphasised करती हैं कि साथ मिलकर हम एक स्वस्थ और सशक्त राजस्थान की ओर लगातार कदम बढ़ा रहे हैं।

read also:एम्सटर्डम: स्वच्छ हवा और संतुलित जीवनशैली से दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों में शुमार

कंट्री-डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर ने राज्य सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद जताया और महिलाओं व बच्चों के लिए पोषण एवं शैक्षणिक नवाचारों को सराहा। उन्होंने कहा कि साझेदारी के माध्यम से “महिला एवं बाल विकास”, “प्री-स्कूल शिक्षा” और “पोषण सुरक्षा” के क्षेत्र में आगे तेजी ला सकते हैं।

पुष्कर मेला 2025, दिया कुमारी,

read also:125 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ नौकरियां, 4 नए शहरों में मेट्रो… बिहार चुनाव के लिए NDA मेनिफेस्टो में बड़े ऐलान

वित्तीय सहयोग व टेक्नोलॉजी-आधारित सुधार

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने बताया कि UNWFP भारत की ओर से राज्य में पाँच परियोजनाओं में पूरक पोषाहार सप्लाई हेतु तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है। इसके अलावा, राजस्थान सरकार ने ₹275 करोड़ अतिरिक्त बजट तथा CSR-भागीदारों के सहयोग से आंगनवाड़ी-केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को भी बड़ा पैमाना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी समय में निदेशक (ICDS) तथा UNWFP की टीम बाल पोषण व महिला सशक्तिकरण को लेकर और विस्तृत चर्चा करेगी।

read also:केसरिया, पीला या आसमानी‌? शिक्षामंत्री ने बताया यूनिफॉर्म का रंग: बोले-पेरेंट्स को आर्थिक बोझ लगे तो बच्चों को सरकारी स्कूल में करा दें, सब फ्री मिलेगा

पर्यटन-संवाद और राज्य-ब्रांडिंग

इस मुलाकात में दिया कुमारी ने यह भी बताया कि राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने UNWFP की कंट्री-डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर को राज्य भ्रमण का निमंत्रण भी दिया। उनका मानना है कि पर्यटन व पोषण-प्रसार एक साथ चले तो राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और भी बेहतर होगी।

read also:लेकसिटी में बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन: चौथे दिन भी सूर्य देवता नहीं दिखे, सुबह से आसमान में बादलों का डेरा

————- 

Child Nutrition, Women Empowerment, UNWFP India, Diya Kumari, Nutri Kit Scheme, Lado Promotion Scheme, Rajasthan Government, Self-Help Groups, #ChildNutrition, #WomenEmpowerment, #UNWFP, #Diya Kumari, #RajasthanGovernment, #NutriKit, #SelfHelpGroups, #LadoScheme

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com