
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेंट्रल पार्क में निःशुल्क सरस योग संगम आज
सेंट्रल पार्क में निःशुल्क सरस योग संगम आज
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े होंगे मुख्य अतिथि
बारिश के चलते संक्षिप्त आयोजन की संभावना
जयपुर, (dusrikhabar.com)। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेषन की ओर से आज शाम 5.30 बजे सेंट्रल पार्क में सरस योग संगम का आयोजन होगा। योग साधकों और आमजन को निःशुल्क योगाभ्यास कराया जायेगा। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर भी लगाया जायेगा जिसमें आमजन अपने स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ बी0पी0, शुगर जैसी जांच भी निःशुल्क करा सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिभाऊ बागड़े, राज्यपाल होंगे। खेल एवं युवा मामलात विभाग के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और संसदीय कार्य मंत्री, जोगाराम पटेल के अलावा सिविल लाईन्स विधायक गोपाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेषन की प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और व्यवहारिक जीवन में योग की उपयोगिता को रेखांकित करने के उद्देष्य से सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सरस योग संगम के अन्तर्गत डॉ0 महेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में सामुहिक योग का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आकर्षण का मुख्य केन्द्र योग, ध्यान, कथक और जल का फ्यूजन होगा। जयपुर कथक केन्द्र के कलाकार कथक नृत्य में योग और ध्यान की विभिन्न मुद्राओं की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। बाल योगाचार्य तन्मय सिंह राव नेशनल योग प्लेयर अंकुश जांगिड़ भी योग की विभिन्न मुद्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।
श्रुति भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर योग साधकों और आमजन के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी लगाया जायेगा जिसमें ऐलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के प्रतिष्ठित चिकित्सक स्वास्थ्य जांच सेवाऐं देंगे। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी जांच जैसे बी0पी0, शुगर आदि भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। इस अवसर पर सरस डेयरी की ओर से सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क छाछ एवं लस्सी भी उपलब्ध कराई जायेगी। भारद्वाज ने जयपुर शहर के योग साधकों और आमजन से बेहतर स्वास्थ्य के लिये अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास में भाग लेने की अपील की है।