सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स का जयपुर में सम्मान समारोह

सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स का जयपुर में सम्मान समारोह

सीएमए फाइनल परीक्षा में AIR होल्डर्स का जयपुर में सम्मान 

जून 2025 सीएमए फाइनल परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को मिला सम्मान

स्वर्गीय सीएमए के.जी. गोयल और सीएमए के.सी. गुप्ता की स्मृति में दिए गए पुरस्कार

जयपुर चैप्टर चेयरपर्सन व कोचिंग निदेशक ने दी करियर गाइडेंस

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में जून 2025 में आयोजित सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह में रैंक होल्डर्स का सम्मान

जून 2025 में हुई सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में —

  • AIR-3: त्रिशिर गोयल

  • AIR-8: स्वाति अग्रवाल

  • AIR-34: आयुष गोयल

  • AIR-35: स्नेहा चौधरी

  • AIR-37: कमल तुलसवानी

  • AIR-44: सलोनी सोनी

  • AIR-45: अनामिका शर्मा

सभी रैंक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया।

विशेष पुरस्कार और स्मरण

समारोह के दौरान स्वर्गीय सीएमए के.जी. गोयल और स्वर्गीय सीएमए के.सी. गुप्ता की स्मृति में, प्रथम तीन ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पहल उनके परिवार के सदस्यों की ओर से की गई, जिससे विद्यार्थियों के चेहरों पर गर्व और खुशी की झलक देखने को मिली।

मोटीवेशन और करियर गाइडेंस

जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएमए पूर्णिमा गोयल और कोचिंग निदेशक सीएमए पी. डी. अग्रवाल ने रैंक होल्डर्स को बधाई देते हुए उन्हें मोटीवेट किया।

इस दौरान उन्होंने सीएमए कैरियर के विभिन्न अवसरों, इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती मांग और सफलता के मार्ग पर उपयोगी टिप्स साझा किए।

——– 

सीएमए फाइनल परीक्षा 2025, सीएमए रैंक होल्डर्स जयपुर, CMA Final AIR 2025, CMA सम्मान समारोह, CMA Career Guidance Jaipur, CMA Final 2025, Jaipur CMA Event, CMA Rank Holders, CMA Career, CMA Awards Jaipur, CMA Institute Jaipur, CMA Ceremony 2025

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com