
दिल्ली में भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर
दिल्ली में दो हफ्ते में तीसरी बार भूकंप से धरती में कंपन
रिक्टर स्केल पर 3.1 रही भूकंप की तीव्रता (Earthquake)
दिल्ली ब्यूरो। रविवार शाम 4.08 बजे दिल्ली-NCR में तीव्र भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। अचानक आए इस भूकंप से दिल्ली-एनसीआर में अफरा तफरी मच गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में आए इस भूकंप का सेँटर हरियाणा के फरीदाबाद में था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई है।
यह भी पढ़ें:घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानिए दुर्गापूजा के नियम?
दो हफ्ते पहले भी लगे थे झटके
पिछले दो हफ्ते में तीसरी बार आए भूकंप के झटकों ने एक बारगी दिल्ली-एनसीआर को हिलाकर रख दिया। हालांकि (Earthquake) भूकंप के झटकों से दिल्ली और हरियाणा से किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। आपको बता दें कि इससे पहले 2 और 3 अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके लगे थे।
उत्तर भारत सहित नेपाल में भी आया था भूकंप (Earthquake)

भूकंप-हरियाणा-का-फरीदाबाद-रहा-सेंटर
तीन अक्टूबर को दिल्ली सहित उत्तर भारत के उत्तराखंड, यूपी एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान सहित एमपी के भी कुछ शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसी दिन नेपाल में भी लगातार एक के बाद एक चार भूकंप के झटके केवल एक घंटे के दौरान महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञापन केंद्र (NCS) के एक अफसर की मानें तो उस समय पहला भूकंप का झटका करीब 4.6 तीव्रता का था।
यह भी पढ़ें:जयपुर और दिल्ली में भूकंप के तेज झटके
उस समय यूपी के कई शहरों में जिनमें लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, अयोध्या, हापुड्, अमरोहा तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर वहीं राजस्थान के जयपुर और अलवर में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे।