देवनानी ने किया 30 लाख से बनी सड़क का शुभारंभ, अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल: देवनानी

देवनानी ने किया 30 लाख से बनी सड़क का शुभारंभ, अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल: देवनानी

विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कोटड़ा कृष्णा कॉलोनी में किया 30 लाख की सड़क का शुभारम्भ

हाथीभाटा क्षेत्र में 132 केवी क्षमता का गैस आधारित जीएसएस

आईआईटी की तर्ज पर अजमेर में आरआईटी की स्थापना जल्द 

 

गोपेंद्र नाथ भट्ट,

अजमेर/जयपुर,(dusrikhabar.com)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी बड़ी आवश्यकताएं पूरी करेगा। 50 पलंगों वाला यह अस्पताल गंभीर श्रेणी मरीजों के लिए वरदान होगा। यहां सामान्य बीमारियों का उपचार, जांच और निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध होंगी।

कोटड़ा क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

देवनानी ने रविवार को कोटड़ा कृष्णा कॉलोनी में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व क्षेत्र में ही 71 लाख रूपए की लागत से बनने वाली विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल 29 करोड़ की लागत से बन रहा है। अस्थायी भवन में यह शुरू भी हो गया है। अजमेर उत्तर क्षेत्र की पेयजल आवश्यकताओं के लिए बनने वाले तीन सर्विस रिजर्वायर में से एक कोटड़ा क्षेत्र में ही बनने जा रहा है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी करोड़ो रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

read also:18 अगस्त 2025, सोमवार का अंक ज्योतिष राशिफल: जन्मतिथि से जानें भाग्यांक और दिन का हाल

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया हॉस्पिटल का शिलान्यास

बिजली-पानी की स्थाई समस्या का समाधान और जीएसएस परियोजना

देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र अब एक नए रूप में विकसित हो रहा है। सड़क, पानी, बिजली, पर्यटन, शिक्षा, खेल, पर्यावरण और विविध क्षेत्रों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में 270 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के अंतर्गत पृथ्वीराज नगर, कोटड़ा और लोहागल में तीन रिजर्वायर बनाए जा रहे हैं। इससे बीसलपुर से सीधे पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे टेल एंड कहे जाने वाले इलाकों में भी पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

read also:राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के जन्मदिन पर राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

विद्युत जाने से पंप हाउस से पेयजल सप्लाई में समस्या आती थी। इसके स्थाई समाधान के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत से बीटीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे बिजली जाने की स्थिति में पम्पिंग मशीन के बंद होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही बिजली की आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के लिए हाथीभाटा क्षेत्र में 132 केवी क्षमता का गैस आधारित जीएसएस बनाया जाएगा।

शिक्षा, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही मरीजों के सहयोगी एवं परिजनों के लिए एक रुपये में भोजन भी उपलब्ध हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम घोषणा की है। इसमें आईआईटी की तर्ज पर अजमेर में आरआईटी की स्थापना की जाएगी। इससे आगामी समय में क्षेत्र इंजीनियरिंग शिक्षा का केंद्र बनकर उभरेगा।

read also:12 राज्यों में ‘सूचना भवन’ केंद्र सरकार की ₹480 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना…

उन्होंने कहा कि पंचशील क्षेत्र में आईटी पार्क, साइंस पार्क और लेपर्ड सफारी जैसी परियोजनाएं जल्द मूर्त रूप लेंगे। इससे यह क्षेत्र स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित होगा। साथ ही प्रशासनिक कार्यों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए निगम कार्यालय का निर्माण क्षेत्र में किया गया है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अजमेर के निवासियों के लिए रमणीय स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। इसमें वरुण सागर झील का सौंदर्यीकरण, एंट्री प्लाजा, कन्वेंशन सेंटर, साइंस पार्क, लेपर्ड सफारी जैसे अनेक पिकनिक स्पॉट्स शहर वासियों के लिए जल्द उपलब्ध होंगे।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सहित जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।

read also:सीकर में हर्ष-पर्वत से खाई में गिरी कार,2 की मौत: एक युवती गंभीर घायल, वॉच टावर के नजदीक 250 फीट गहराई में गिरी गाड़ी

सोमवार को 6 लेन सड़क की सौगात

देवनानी सोमवार, 18 अगस्त को अजमेर शहर को बड़ी सौगात देंगे। वे लोहागल से जनाना अस्पताल तक 20.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का प्रातः 9 बजे शिलान्यास करेंगे। यह सड़क सीसी, डामर, नाला, नाली और डिवाइडर के साथ बनाई जाएगी। कार्यक्रम पैट्रोल पम्प के पास आयोजित होगा। यह सड़क अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है।

read also:राजस्थान में 7.60 लाख रुपए में घर देगा हाउसिंग बोर्ड: 467 आवासों के लिए मांगे जाएंगे आवेदन; 20 अगस्त को हो सकती है लॉन्च
————-

वासुदेव देवनानी, अजमेर विकास, कोटड़ा कृष्णा कॉलोनी सड़क, अजमेर सैटेलाइट अस्पताल, 132 केवी जीएसएस, आरआईटी स्थापना, 6 लेन सड़क अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर पानी-बिजली समस्या, अजमेर पर्यटन विकास, #वासुदेवदेवनानी, #अजमेरविकास, #कोटड़ासड़क, #अजमेरअस्पताल, #132केवीजीएसएस, #आरआईटीअजमेर, #अजमेरपर्यटन, #अजमेरशहर,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com