श्रावण शुक्ल षष्ठी पर सिद्ध योग और कल्कि जयंती का संयोग: जानें 30 जुलाई का पंचांग और अपना भाग्यांक

श्रावण शुक्ल षष्ठी पर सिद्ध योग और कल्कि जयंती का संयोग: जानें 30 जुलाई का पंचांग और अपना भाग्यांक

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

30 जुलाई को हस्त नक्षत्र, सिद्ध योग और कल्कि जयंती का शुभ संयोग, धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम दिन

भाग्यांक के अनुसार जानें आपका दैनिक राशिफल, करियर, सेहत और पारिवारिक जीवन से जुड़ी सलाह

दिनांक – 30 जुलाई 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी रहेगी रात्रि 02:41 तक तत्प्श्चात सप्तमी
नक्षत्र – हस्त रहेगा सायं 09:53 तक तत्प्श्चात चित्रा
योग – सिद्ध योग रहेगा रात्रि 03:40 तक तत्प्श्चात साध्य योग
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:41
सूर्यास्त – 19:13
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – कल्कि जयंती

read also:मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे यूनिवर्सिटी… बोले मान्यता रद्द होगी, SOG करेगी जांच
आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आप खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा और सामाजिक दायरा भी फैल सकता है। जो लोग अकेले हैं, उनके जीवन में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। हालांकि, निजी कामों को पूरा करने में समय की कमी रहेगी। कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन धैर्य और शांति से सब ठीक हो जाएगा।

read also:दूध में जहर का नया फॉर्मूला: केमिकल से बनता है नकली दूध, मिल्क टेस्टर की पकड़ से दूर…

भाग्यांक 2 – भविष्य की प्लानिंग को अमल में लाने का बेहतरीन समय है। खासकर महिलाएं आज अपने काम के प्रति सजग रहेंगी। घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए अपनी बातों और व्यवहार पर नियंत्रण रखें। खर्चों को लेकर सजग रहें और कार्यक्षेत्र में आज व्यस्तता बनी रह सकती है।

भाग्यांक 3 – आज आपके विचारों में स्पष्टता आएगी जिससे निर्णय लेने में मदद मिलेगी। कुछ नया सीखने की प्रेरणा जागेगी और पुराने तनावों से राहत मिलेगी। अकेले में थोड़ा समय बिताना मन को शांत करेगा। व्यापार में फिलहाल खास लाभ की उम्मीद न करें, लेकिन सेहत सामान्य रहेगी।

read also:लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का IPO खुला: 158 रुपये तक की कीमत पर 1करोड़ 60लाख से अधिक शेयर जारी

भाग्यांक 4 – दिन भर भागदौड़ रहेगी, लेकिन काम में सफलता मिलने से सारी थकान दूर हो जाएगी। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, इस समय का पूरा फायदा उठाएं। कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप अच्छी तरह निभा पाएंगे। कोई पुराना अटका मामला भी हल हो सकता है।

भाग्यांक 5 – आज रुके काम बनेंगें। घर को व्यवस्थित करने के लिए कुछ बदलावों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें, अपनी योजनाएं और गतिविधियां सबके सामने साझा न करें। मेहनत और ईमानदारी का आपको अप्रत्याशित फल मिल सकता है।

read also:मंत्री किरोड़ीलाल बोले-मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 8 नंबर वाले भी पास: महापुरुषों का नाम खराब कर रहे हैं, FIR दर्ज करवाऊंगा

भाग्यांक 6 – आज आर्थिक स्थिति बेहतर दिख रही है। परिवार के साथ संवाद करने से मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और कोई करीबी रिश्तेदार आपके घर आ सकता है, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा।

भाग्यांक 7 – नई योजनाएं शुरू करने का अच्छा समय है। बड़े-बुजुर्गों से मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आगे का रास्ता साफ दिखेगा। युवाओं के लिए यह दिन सफलता देने वाला रहेगा। वाहन या उससे जुड़े कामों में सुधार होगा और मन में पॉजिटिव सोच बनी रहेगी।

read also:‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक…’, ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

भाग्यांक 8 – आज का दिन सामाजिक कार्यों और मेल-जोल में बीतेगा। अगर कोई विवाद या समस्या लंबित है तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। वैवाहिक जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए संवाद में सावधानी रखें। जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास नुकसान दे सकता है। विदेश यात्रा से जुड़ी कोई शुभ खबर मिल सकती है।

भाग्यांक 9 – क्रोध और आलस्य आज के दिन को बिगाड़ सकते हैं। कुछ लोग आपकी सफलता से जल सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। नौकरी या काम से जुड़ा कोई फैसला शांति से लें। घर के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। अगर वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो दिन शुभ है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:लहरिया के रंग, सेहत के संग: गीतांजली हॉस्पिटल का आयोजन, फिल्म-टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल हुईं शरीक

“content courtesy Oneworldnews.com”

———-

30 जुलाई 2025 पंचांग, आज का भाग्यांक, कल्कि जयंती, सिद्ध योग, हस्त नक्षत्र, राहुकाल, वैदिक पंचांग, ज्योतिषीय भविष्यफल, पूनम गौड़ राशिफल, श्रावण शुक्ल पक्ष, #आजका_पंचांग, #भाग्यांक, #श्रावण_माह, #हस्त_नक्षत्र, #सिद्ध_योग, #कल्कि_जयंती, #वैदिक_ज्योतिष, #Rashifal, #Jyotish, #AstrologyToday,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com