
जन्मदिन पर सीएम ने किया ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
महिला सुरक्षा के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को दिखाई हरी झंडी
जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल का किया अवलोकन
एसएमएस स्टेडियम में सुरक्षा एवं जीवन रक्षा हेतु पुलिस के विभिन्न वाहनों को हरी झंडी दिखाई
जयपुर, (dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषि, पशुपालन, सहकारिता, चिकित्सा, उद्योग, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर जाकर विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया। शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरुकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

सीएम ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल और आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क IAS विजयपाल सिंह।
शर्मा ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने ‘निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली’ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं के फोटो, स्कैच, मॉडल्स एवं प्रकाशन सहित अन्य सामग्री को देखा। उन्होंने सरकार के ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की।

जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम भजनलाल
जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास एवं आवासन मंडल की स्टॉल पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अटल विहार, गोविन्द विहार तथा पटेल नगर आवासीय योजना का शुभारंभ करने के साथ ही तीनों आवासीय योजनाओं की बुकलेट का विमोचन किया। इस दौरान सीएम शर्मा ने जेडीए में ई-साइन के माध्यम से पेपर-लैस नाम हस्तानान्तरण की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी में विभागों ने किया पार्टिसिपेट, दर्शाई उपलब्धियां
सीएम ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, आरसीडीएफ (डेयरी), गौपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रम एवं नियोजन, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, राजस्थान आवासन मण्डल, नगरीय विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्वायत्त शासन, सूचना एवं जनसम्पर्क, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उद्योग, ऊर्जा, गृह, वन, पर्यटन सहित अन्य विभागों द्वारा एक साल में लिए गए फैसलों, विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।

राज सखी (सरस) राष्ट्रीय मेला का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केन्द्र में राज सखी (सरस) राष्ट्रीय मेला- 2024 का द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने राजसमन्द की मीनाकारी, जयपुर की ब्लूपॉटरी, जम्मू की पश्मीना शॉल सहित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने मेले में जीआई टैग के उत्पादों को देखकर इनकी संख्या में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास, श्रेया गुहा ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय मेले में लगाई गई विभिन्न स्टॉलों के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस, इन्टरसेप्टर एवं पेट्रोलिंग वाहनों को दिखाई हरी झंडी
शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प’ समारोह में 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सीएम भजनलाल ने प्रदेश में सुरक्षा एवं शांति के प्रतीक स्वरूप आसमान में गुब्बारें छोडे़।

ये राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पुलिस महानिदेशक यू.आर.साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आलोक गुप्ता, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विजय पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आमजन मौजूद रहे।

CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारखेलधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराजस्थानव्यक्तिविषेशशिक्षास्वास्थ्य
TAGS @AamAadmiParty@BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@DrPremBairwa@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia@Rajendra4BJP#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#jaipur#Poonamgaur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#Vadicpanchangambulencebreaking newsdipartment of transport rajasthanDIPR rajasthanDusri khabarias associationias vijaypal singhinterceptorIPS associationjogaram patelpatrolling vehiclesRajasthan politicsRajasthantourismTrendingnews
