सीएम के काफिले से टकराई कार, हादसे में घायल ASI सुरेंद्र सिंह की मौत

सीएम के काफिले से टकराई कार, हादसे में घायल ASI सुरेंद्र सिंह की मौत

सीएम के काफिले को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी थी टक्कर

ड्यूटी पर तैनात एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल

बुधवार रात घायल ASI सुरेंद्र सिंह की हुई मौत

सीएम भजनलाल खुद अपने काफिले की कार से घायलों को ले गए थे अस्पताल 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में बुधवार दोपहर सीतापुरा JECC से राइजिंग राजस्थान समिट से लौट रहे मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के काफिले की शुरु की दो कारों से रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। कार रोकने की कोशिश कर रहे ASI  सुरेंद्र सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हुए थे। बुधवार देर शाम ASI सुरेंद्र सिंह की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है। 

read also: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ, युवा, किसान, महिला सहित सभी वर्गों को मिलेंगी सौगात

सीएम खुद घायलों को लेकर पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का घटनाक्रम दोपहर 3 बजे हुआ जब मुख्यमंत्री राइजिंग राजस्थान से लौट रहे थे। दरअसल सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा स्थापित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में शरीक होने के लिए रवाना हुए थे और जगतपुरा में अक्षयपात्र चौराहे पर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री अपने काफिले की कार से घायलों को अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे और उनका उपचार करवाया।

read also: गीतांजलि हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज में किया देहदान 

सीएम के काफिले से टकराई कार, घायल एएसआई को अस्पताल जे जाते हुए

 

कार ने ASI को मारी टक्कर फिर काफिले में जा घुसी

अक्षयपात्र चौराहे पर हुए हादसे में पहले गलत दिशा से आ रही कार ने ASI को टक्कर मारी फिर सीएम के काफिले की शुरुआती कारों से अनियंत्रित कार जा घुसी। जिस कार ने काफिले को टक्कर मारी वो टैक्सी नम्बर कार है

read also: ‘तुम्हारे लिए मैं खुद को एक हजार बार कुर्बान कर सकता हूं…’, बेटे के लिए अतुल सुभाष ने लिखा भावुक कर देने वाला मैसेज

मृतक ASI सुरेंद्र सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार

हादसे के शिकार मृतक ASI  सुरेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। गुरुवार दोपहर नीमकाथाना के काठ का माजरा गांव में ASI सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।  सुरेंद्र सिंह जयपुर में वैशाली नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी वैशाली नगर में एक निजी स्कूल में टीचर हैं। बेटा डॉक्टरी की तैयारी में लगा है वहीं बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

read also: 10वीं-12वीं राजस्थान बोर्ड एग्जाम अब मार्च में होगा: पहले हफ्ते में होंगी परीक्षाएं; REET-2024 के कारण तय माना जा रहा बदलाव

छुट्टी पर था टैक्सी चालक पवन

हादसे में एसीपी अमीर हसन भी चोटिल हुए हैं। टक्कर मारने वाली टैक्सी चालक पवन और उसका साथी भी हादसे में घायल हुआ है। दोनों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। टैक्सी मालिक के अनुसार कार चालक पवन बुधवार छुट्टी पर था। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com