
बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार, उदयपुर लाए गए
फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट मुंबई से रात 10 बजे लाए गए उदयपुर, आज कोर्ट में पेशी
मूवी निर्माण के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप
को-प्रोड्यूसर की जमानत अर्जी खारिज, वेंडर को राहत
विजय श्रीवास्तव,
उदयपुर,dusrikhabar.com। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में मुंबई से गिरफ्तार कर सोमवार देर रात करीब 10 बजे उदयपुर लाया गया। पुलिस की टीम उन्हें चित्रकूट नगर स्थित महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में लेकर पहुंची, जहां दोनों को रात भर रखा गया। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 9दिसम्बर, मंगलवार, 2025
चेहरा छिपाते नजर आए विक्रम भट्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी
मुंबई से उदयपुर पहुंचने पर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी मीडिया के सामने चेहरा छिपाते दिखे। मामले की जांच डीएसपी छगन राजपुरोहित कर रहे हैं, जो महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। पुलिस आज दोनों से धोखाधड़ी मामले से जुड़े दस्तावेजों और लेन-देन के आधार पर पूछताछ करेगी। इसी मामले में आरोपी भट्ट पहले ही जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दे चुके हैं, जिसकी सुनवाई भी मंगलवार को निर्धारित है।
read also:गीतांजली हॉस्पिटल की डॉ. परिस्तिश कामदार को राष्ट्रीय संवेदना महिला पुरस्कार
को-प्रोड्यूसर की जमानत खारिज, वेंडर संदीप को सशर्त राहत
उसी मामले में 16 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर लाए गए को-प्रोड्यूसर महबूत अंसारी और फर्जी वेंडर संदीप की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने महबूत अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जबकि वेंडर संदीप को सशर्त जमानत दे दी गई। यह घटना इस बात की ओर संकेत करती है कि पुलिस आरोपियों से जुड़े प्रत्येक पहलू को मजबूत कानूनी आधार के साथ जांच रही है।
read also:भजन सरकार के दो साल, घोषणापत्र के वादे पूरे या अधूरे, दूध का दूध पानी का पानी, पढ़िए पूरी कहानी…
जुहू स्थित घर से गिरफ्तार, सुरक्षा गार्डों ने दिया था गलत बयान
7 दिसंबर को डीएसपी छगन राजपुरोहित के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची और जुहू के गंगाभवन कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट से विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उनके सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की और कहा कि “साहब और मैडम घर पर नहीं हैं।” लेकिन पुलिस को पहले से पूरी जानकारी थी, जिसके चलते दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
————-
#VikramBhatt, #UdaipurNews, #BollywoodDirector, #FraudCase, #MumbaiArrest, #UdaipurCourt, #CrimeNews, #RajasthanNews, Vikram Bhatt arrested, 30 crore fraud, Udaipur police action, Bollywood director controversy, Juhu Mumbai arrest, Shwetambari Bhatt, Mahboot Ansari bail,
