जेईई एडवांस्ड 2025 में नारायणा जयपुर के भव्य जेठानंदानी सिटी टॉपर…

जेईई एडवांस्ड 2025 में नारायणा जयपुर के भव्य जेठानंदानी सिटी टॉपर…

जेईई एडवांस्ड 2025 में नारायणा जयपुर के भव्य सिटी टॉपर 

भव्य ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय, टीचर और पिता को दिया

बस टीचर की गाइड लाइन के अनुसार पढाई करें सफलता कोई नहीं रोक सकता: भव्य जेठानंदानी

जयपुर, (dusrikhabar.com)। 2 जून को घोषित जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में नारायणा जयपुर क्लासरूम कोर्स के भव्य जेठानंदानी ऑल इंडिया रैंक 46 के साथ जयपुर के सिटी टॉपर बने हैं।

जयपुर के लिए यह खुशी का पल है, क्योंकि शहर से जेईई एडवांस्ड में टॉप 50 में आखिरी बार रैंक 2021 में आई थी और जयपुर का टॉप 50 रैंक का इंतजार अब 4 साल बाद खत्म हो गया है। नारायण जयपुर के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 250 में जगह बनाई, जिनमें भव्य के अलावा आयुष सिंघल AIR 134 और दिव्यांश अग्रवाल AIR 249 हैं।

read also:सम्यक कंप्यूटर का कीर्तिमान…12 साल,10 लाख स्टूडेंट्स, 7लाख सफल प्लेसमेंट

नारायणा शैक्षणिक संस्थान के मुख्य शैक्षणिक अधिकारी आशीष अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2024-25 शहर में नारायण जयपुर का पहला वर्ष था और संस्थान से सीमित संख्या में विद्यार्थी JEE एडवांस्ड 2025 में अपीयर हुए, लेकिन नारायण की उच्च परिणाम देने वाले एकेडेमिक सिस्टम के कारण विद्यार्थी शहर से अग्रणी रैंक हासिल करने में सक्षम हुए ।

read also:कैसे होगा योजनाओं का टारगेट पूरा?: मुख्य सचिव से लेकर 48 IAS अधिकारी संभाल रहे कई विभागों का जिम्मा

भव्य ने कहा कि वह आशीष अरोड़ा सर और फैकल्टी टीम के मार्गदर्शन में नारायण जयपुर की उच्च प्रबंधित शैक्षणिक प्रणाली के कारण ही जयपुर में अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को हराने में सक्षम हुए।

read also: साढ़े 3 किलो सोना, 2 किलो चांदी और 1 करोड़ कैश… CBI की रेड में IRS अधिकारी के घर से निकला ‘खजाना’

टीचर्स के लिए क्या बोल गए, जेईई एडवांस सिटी टॉपर नारायणा के स्टूडेंट भव्य जेठानंदानी:

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com