पत्रकारों पर हमला, IFWJ जैसलमेर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों पर हमला, IFWJ जैसलमेर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले असहनीय, पत्रकारों में असंतोष

माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना निदंनीय

IFWJ की जैसलमेर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर, (dusrikhabar.com)। देशभर के साथ-साथ राजस्थान में भी पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से इस विषय में अब तक कोई ठोस कानून नहीं लाया गया है। इसी को लेकर पत्रकारों में भारी असंतोष व्याप्त है।

इसी क्रम में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की जैसलमेर इकाई ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष गणपत दैया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना की कड़ी निंदा की गई। संगठन ने आरोप लगाया कि इस घटना में नगरपालिका के तीन कार्मिक शामिल हैं और अब तक उनके विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग की गई। साथ ही संगठन ने 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें पत्रकारों के हितों से जुड़ी विभिन्न मांगें शामिल हैं जैसे – पीड़ित पत्रकारों के लिए तत्काल सहायता, राज्य स्तर पर पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन, जिला स्तर पर मीडिया हेल्पलाइन, बीमा योजना, महिला पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षा प्रावधान, और वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना।

Attack on journalists, IFWJ Jaisalmer submitted a memorandum to the Collector in the name of the Chief Minister

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणपत दैया के साथ वरिष्ठ पत्रकार शंकरदान देथा, सूर्यवीर सिंह तंवर, साँवलदान रतनू, धर्मेंद्र प्रजापत, कोजराज माली, पूरण सिंह सोढा, विक्रम सिंह सोढा, अशरफ शाह, भादर सिंह राजपुरोहित, प्रेमराम सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ में भी जिला कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन 

इधर मंगलवार को प्रतापगढ़ में IFWJ इंडियन फैडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट्स के बैनर तले संभाग प्रभारी राकेश सोनी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य विपिन जोशी के नेतृत्व में पिछले दिनों माउंट आबू में पत्रकार साथी हरिपालसिंह उख़रडा के साथ हुई मारपीट और लूट की वारदात में शामिल नगरपालिका के तीनों दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देश और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित संगठन की 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपकर पत्रकार हितों पर अपनी बात रखी। इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य विपिन जोशी ,जिलाध्यक्ष अमित पुरोहित , राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शर्मा, करनी सेना जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार किशोर छाबड़ा, मनोज राठौर, भारत मेनारिया, रितेश साल्वी, तारु सिंह समेत अन्य पत्रकार साथी एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो राज्यभर में आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

—————————-

#JournalistSafety, #IFWJ, #JaisalmerNews, #MountAbuAttack, #GanpatDaiya, #JournalismInIndia, #PressFreedom, #RajasthanNews, Journalist Safety Act, IFWJ Jaisalmer, Mount Abu journalist attack, Ganpat Daiya, Attack on journalists, Rajasthan journalist safety, fourth pillar of democracy, journalist memorandum,pratapgarh 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com