
जलदाय विभाग में ईडी की बड़ी छापेमारी…!
जयपुर। चुनावों से पहले राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुई ईडी की छापेमारी, राजस्थान में आज सुबह से ही सक्रिय ईडी ने जलदाय विभाग पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। ईडी ने जयपुर और अलवर सहित राजस्थान के कई जिलों में रेड मारी। गौरतलब है कि हाल ही में जलदाय विभाग के जिन अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे उन अफसरों को टारगेट कर ED ने राजस्थान के जलदाय विभाग पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की। इसमें जलदाय विभाग के ठेकेदारों और अफसरों पर छापेमारी की। सूत्रों कि मानें तो जल जीवन मिशन के तहत ईडी ने जलदाय मंत्रालय और उससे जुड़े अफसरों और ठेकेदारों पर बड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है।
भाजपा के इशारे पर चुनावी राज्यों पर ED का शिकंजा
कांग्रेस के नेताओं पर ED की छापेमारी होगी ऐसा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी भी अपने भाषणों में कई बार कह चुके हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे राजस्थान में ED, CBI, ACB और IT की छापेमारी बढ़ती जाएगी। कांग्रेस पहले ही बोल चुकी है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारों पर राजस्थान सहित जिन प्रदेशों में चुनाव होने हैं वहां भाजपा को छोड़कर सभी दलों पर केंद्रीय एजेंसियां निशाना साधे रहेंगी