अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान दिवस समारोह, राजस्थानी लोक कलाकारों ने बांधा समां…

अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान दिवस समारोह, राजस्थानी लोक कलाकारों ने बांधा समां…

अल्बर्ट हॉल पर राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, उमड़ा जन सैलाब 

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचे समारोह में 

राजस्थानी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, राजस्थानी गीतों पर थिरके लोग

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल पर आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की। 

मुख्यमंत्री की घोषणा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हर्षोल्लास से मनाया गया राजस्थान दिवस

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को प्रदेशभर में राजस्थान दिवस उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जनसमूह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और प्रदेशवासियों ने अपने घरों पर दिए जलाकर राजस्थान दिवस हर्षोल्लास से मनाया। (Rajasthan Divas celebration at Albert Hall, Rajasthani folk artists enthralled the audience)

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की है। शर्मा ने कहा है कि संवत् 2006 (30 मार्च 1949) को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के अथक प्रयास

राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर स्थापित करने में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने राजस्थान दिवस को और भव्य बनाने के लिए कई नवाचार किए हैं। उनकी अगुवाई में पर्यटन और संस्कृति विभाग ने राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, “राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”

read also:मैं राजस्थान हूं, सदा स्वाभिमानी, खम्मा घणी सा, पधारो म्हारे देश…

सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी कलाकारों ने अल्बर्ट हॉल के मंच पर गौरवशाली कला के रोचक रंगों को उकेरा। रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, मधु भाट, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा एवं मांगणियार ग्रुप ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, कत्थक तथा फोल्क डांस फ्यूजन की भी प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी भी की गई।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, जनप्रतिनिधिगण, शासन सचिव पर्यटन एवं कला-संस्कृति रवि जैन सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

read also:चैत्र नवरात्र व्रत से घर में आती है सुख-समृद्धि, व्रत से अगले 9 दिन में मन होगा शांत..

किस कलाकार ने क्या प्रस्तुति दी:-

राजस्थान दिवस के इस उत्सव को प्रदेश से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले कलाकारों ने और भी खूबसूरत बना दिया। 

प्रसिद्ध गायक रवींद्र उपाध्याय ने ‘हरियालो बन्ना’ और बॉलीवुड के सुपरहिट गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रैपरिया बालम ने ‘पधारो म्हारे देश’ को रैप सिंगिंग में प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी, पीयूष पंवार ने ‘चम-चम चमके चांदनी’ और ‘मन सतरंगी रे’ जैसे गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। आकांक्षा शर्मा ने राजस्थानी गीतों के साथ बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों से समां बांध दिया तो इधर मधु भाट ने ‘म्हारो प्यारो राजस्थान’ और ‘पूजन दे म्हाने गणगौर’ गाकर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को साकार किया।

read also:माउंटआबू के जंगल में आग, यहां 300 से ज्यादा भालू: एक किलोमीटर में हजारों पेड़ जले, एयरफोर्स-आर्मी के जवान रातभर जुटे रहे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया कलाकारों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने लोक कलाकारों को सम्मानित किया और उनकी कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजनाओं पर कार्य कर रही है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी कलाकारों की सराहना की और उन्हें प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान के संवाहक बताया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com