राजस्थान दिवस पर जयपुर में यो-यो हनी सिंह ने दी खास तरीके से बधाई…

राजस्थान दिवस पर जयपुर में यो-यो हनी सिंह ने दी खास तरीके से बधाई…

यहां के बणिये लोग मेरे दोस्त हैं वो इनक्रेडिबल हैं : हनी सिंह

मुख्यमंत्री निवास पर दूसरी खबर एडिटर विजय श्रीवास्तव से खाब बातचीत

हनी सिंह ने राजस्थान वासियों को दी राजस्थान दिवस की बधाई

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर (dusri khabar.com)|राजस्थान दिवस समारोह में आय यो यो हनी सिंह ने राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस को लेकर दी बधाई। आपको बता दें कि 29 मार्च को जेईसीसी में सिंगर हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट है। इससे पहले हनी सिंह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। (On Rajasthan Day, Yo Yo Honey Singh gave special greetings in Jaipur… )

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

दूसरी खबर के जरिए दी हनी सिंह ने राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस की बधाई, बोले…

जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर हनी सिंह ने एक खास मुलाकात में दूसरी खबर के एडिटर विजय श्रीवास्तव से बात करते हुए कहा कि जितने भी रिचेस्ट स्टेट हैं और वर्ल्ड में जहां भी जाता हूं वहां कोई न कोई राजस्थान मिल ही जाता है जो भी रिचेस्ट व्यक्ति मुझे मिलता है वो कहीं न कहीं राजस्थान की माटी से ही होता है। मैंने दुनिया में जितने भी सफल लोगों से मुलाकात की या मैंने जिन्हें देखा है वो राजस्थानी ही हैं। बहुत सारे राजस्थानी और यहां के बणिये लोग मेरे दोस्त हैं वो इनक्रेडिबल हैं।

मुख्यमंत्री निवास पर दूसरी खबर एडिटर विजय श्रीवास्तव के साथ सिंगर यो-यो हनी सिंह।

read also: 8वें वेतन आयोग से पहले बड़ी सौगात: सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 करोड़ 15 लाख लोगों को होगा फायदा

खम्मा घणी राजस्थान बोलकर किया राजस्थान का अभिवादन

हनी सिंह ने दूसरी खबर से कहा कि राजस्थान पर्यटन के सहयोग से जयपुर में आयोजित आईफा-2025 में गूंजी खम्मा घणी राजस्थान वाली लाइन अभी तक मुझे याद है। यहां लोगों में न सिर्फ प्यार है बल्कि राजस्थान की परंपरा, कल्चर, मेहमाननवाजी और पधारो म्हारे देश की जो टैग लाइन है वो कहीं न कहीं राजस्थान से दुनिया में हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। यहां आकर जितना लोगों का प्यार और आदर-सम्मान मिलता है उसके लिए मैं पूरे प्रदेशवासियों को शुक्रगुजार हूं। नेचर की तरफ से यहां काफी टफ एनवायरमेंट हैं ऐसे में यहां लोग भी बड़े रफ-टफ हैं लेकिन बाई हार्ट बड़े ही सॉफ्ट हैं, “खम्मा घणी राजस्थान”

read also:कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम-CM भजनलाल शर्मा

उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में जब भी कोई आता है तो यहां की आवभगत और मेहमाननवाजी का कायल हो जाता है। राजस्थान पर्यटन विभाग ने भी यहां आने वाले न सिर्फ सेलिब्रिटी को बल्कि देशी-विदेशी मेहमानों यानि पर्यटकों को हर बार एक नया स्वरूप दिखाया है। उसके लिए राजस्थान की संस्कृति का और यहां के लोगों को दिल से आभार।

उल्लेखनीय है कि आईफा 2025 में यो यो हनी सिंह पर बनी ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ (Yo Yo Honey Singh: Famous) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का खिताब मिला है। इसके बाद हनी सिंह की पिछले चार में खराब हुई इमेज में फिर से सुधार होता नजर आ रहा है। अब हनी सिंह फिर से अपने ट्रैक पर लौट आए हैं और लोगों के बीच जाकर लाइव कॉन्सर्ट शुरु कर रहे हैं।

 

गुमनामी में गुजारे सात साल 

हनी सिंह जब दौलत और शोहरत के चरम पर थे तब उन्हें नशे की लत लग गई। लत भी ऐसी की उसने जिस तरह से हनी सिंह को एडिक्ट बना दिया उससे बाहन आना लगभग नामुमकिन था, हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई बड़े लोगों ने उन्हें ड्रग्स की लत लगाई। वो मुझे चिढ़ाते थे कि तू तो पंजाबी पुत्तर है, तू ये सब नहीं करता, मैंने कहा लाओ करता हूं और फिर इस तरह ड्रग एडिक्शन बढ़ता चला गया। मैं इतना ज्यादा नशा करने लग गया था कि हर वक्त हाई रहता था। मैंने एक लड़का जॉइंट बनाने के लिए रखा था क्योंकि मुझे जॉइंट बनाना नहीं आता था। ऐसे मेरे करियर के कई साल अंधेरे में निकले। आपको ये भी बता दें कि करीब सात साल हनी सिंह का इलाज चला और अब वे नशे की लत को छोड़ अपनी इंडस्ट्री में फिर से कम बैक कर रहे हैं।(Drug addiction made Honey Singh an addict)

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com