राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लगाई संगम में श्रद्धा की डुबकी

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लगाई संगम में श्रद्धा की डुबकी

सचिन पायलट ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रदेश में खुशहाली और शांति की मांगी दुआ

पायलट ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की महाकुंभ में डुबकी की फोटोज 

प्रयागराज,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में संगम में स्नान किया। स्नान के बाद सचिन पायलट ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और अमन-चैन की गंगा मैया से दुआ मांगी। अपने एक्स हैंडल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की। 

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने बुधवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर  प्रेसवार्ता कर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक माहौल और हाईकोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा की। 

सचिन पायलट ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाइकोर्ट की कल की आरपीएससी को लेकर जो टिप्पणी आई है वह अपने आप में बहुत कुछ कहानी बयां कर देती है आरपीएससी वह संस्था है जहां से नौजवानों का भविष्य तय होता है लंबे समय से मैं खुद भी कहता आया हूं और लोग भी कहते हैं कि आरपीएससी का गठन और चयन प्रक्रिया जवाबदेही हो। लगता है कि सरकार के पास अब कोई कारण बचा नहीं है।

कोई बहाना नहीं बचा है। वह परिवर्तन करें नौजवानों का भरोसा अगर आरपीएससी के काम करने के तरीके से उठ जाएगा। तो विश्वास खत्म हो जाएगा। चाहे वह चयन प्रक्रिया है या इंटरव्यू है या परीक्षा की कार्य प्रणाली है। उन सब पर अगर नौजवानों का विश्वास खत्म हो जाएगा तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है आरपीएससी में जो हुआ वह पूरा एक्सपोज हो चुका है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com