
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का प्रमुख केंद्र होगा राजस्थान-दिया कुमारी
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का प्रमुख केंद्र बनने की राह पर राजस्थान- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
बॉलीवुड के गोल्डन ईरा से लेकर वर्ष-2025 तक फिल्म निर्माता-निर्देशकों सिर चढ़कर बोलता है राजस्थान का जादू
पिछले एक साल में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो, टीवी सीरियल और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग हुई
दिया कुमारी का मानना है कि 8-9 मार्च को आयोजित किए जाने वाला आईफा का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक मौका है
चित्तौड़गढ़ किले में फिल्माया गया गाइड फिल्म का गीत ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ और आमेर के शीश महल में फिल्म मुगल-ए-आजम फिल्म के गीत व फिल्मांकन के किस्से फिल्मी दुनिया के साथ ही राजस्थान आने वाले हर पर्यटक की जुबां पर रहते हैं
जयपुर,(dusrikhabar.com)। पिछले एक साल में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो, टीवी सीरियल और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग हुई है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, और शेखावाटी जैसे क्षेत्र निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए हैं। बॉलीवुड के गोल्डन ईरा से लेकर वर्ष-2025 में भी राजस्थान का जादू बॉलीवुड व हॉलीवुड के निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद बना हुआ है। चित्तौड़गढ़ किले में फिल्माया गया गाइड फिल्म का गीत ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ और आमेर के शीश महल में फिल्म मुगल-ए-आजम फिल्म के गीत व फिल्मांकन के किस्से फिल्मी दुनिया के साथ ही राजस्थान आने वाले हर पर्यटक की जुबां पर रहते हैं। राजस्थान की खासियत सिर्फ इसके महल और किले ही नहीं, बल्कि यहां की संस्कृति, लोक परंपराएं और मेहमाननवाजी भी हैं, जो फिल्म निर्माताओं को बार-बार यहां खींच लाती हैं।
Read Also:India, China to resume Kailash Mansarovar yatra; operate direct flights
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन नीतियों के जरिए आकर्षित किया
पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मानना है कि राजस्थान ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन नीतियों के जरिए फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का कहना है कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सरकारी नीतियां इस प्रकार बनाई जाएं जिसका लाभ जिनके लिए नीति बनाई गई है उन्हें हो, इसी सोच के तहत काम किया जा रहा है। दिया कुमारी का मानना है कि 8-9 मार्च को आयोजित किए जाने वाला आईफा का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक मौका है,इस आयोजन का जयपुर में होना न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है।
Read Also:जयपुर नगर निगम साधारण सभा में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जूतम-पैजार…!
वैश्विक मंच पर ले जाने का एक बेहतरीन अवसर
राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने का एक बेहतरीन अवसर होगा जब इस आयोजन से न केवल जयपुर बल्कि राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक समूहों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन, होटल, फिल्म निर्माण और अन्य संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। उपमुख्यमंत्री का मानना है कि राजस्थान सरकार की फिल्म पर्यटन नीति, स्थानीय प्रशासन का सहयोग और राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि ने इसे फिल्म निर्माताओं के लिए एक आदर्श स्थान बना दिया है। पिछले एक साल में शूट हुई फिल्मों और आगामी आईफा के आयोजन से यह साफ है कि राजस्थान अब न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का प्रमुख केंद्र बनने की राह पर है।
Read Also:सफल रहा सांभर महोत्सव, 2 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे सांभर महोत्सव में
फिल्म पर्यटन नीति और अनुकूल माहौल
पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार, राजस्थान की फिल्म पर्यटन नीति और अनुकूल माहौल ने शूटिंग को आसान और सुविधाजनक बनाया है। हम फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहायता प्रदान करते हैं, जिससे यहां शूटिंग के लिए बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। राज्य की फिल्म पर्यटन नीति के तहत प्रोत्साहन राशि, टैक्स में छूट और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कारण पिछले एक साल में 61 प्रोजेक्ट्स यहां शूट किए गए। पिछले एक वर्ष में राजस्थान हुई प्रमुख शूटिंग्स के बारे में उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में शूटिंग करने वाले निर्माताओं को न केवल बेहतरीन लोकेशन मिलती हैं, बल्कि प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाती है।
Read Also:30 जनवरी से हो रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, यूरोपीय संघ इस बार भी JLF का पार्टनर
एक साल में राजस्थान में हुई शूटिंग
वेब सीरीज-ः फ्रीडम ऑफ मिडनाइट (जयपुर), दिल्ली क्राइम सीजन 3(झुंझुनू, सीकर), मॉड’(जयपुर), नीट (कोटा), को-एड(जोधपुर), लॉस मोंटानेर (जयपुर), फ्रीडम एट मिडनाइट (जोधपुर)
डॉक्यूमेंट्री फिल्मेंः- सेकाई सन (द वर्ल्ड हेरिटेज)(जयपुर),क्रूज़िंग विद सुसान कालमैन – इंडिया एंड द गोल्डन ट्रायंगल समरी(जयपुर), साइक्लिंग फॉर लव(जोधपुर)
विज्ञापन फिल्मेंः- ह्युंडई भारत(जयपुर), गुड हार्ले डेविडसन(जयपुर), ऑरेलिया क्लोथ्स(जयपुर),एमजी शूट एंड इवेंट (एमजी साइबरस्टर) (जयपुर ग्रामीण), कास्ट्रोल ऑयल(जोधपुर), टीवीएस लाइफस्टाइल शूट (जयपुर)
ओडी कलेक्टिव(जोधपुर), नंद घर(जयपुर), डायरेक्टर इलायची(नागौर),
टीवी शोः- क्राइम पेट्रोल (जयपुर), पेकिंग एक्सप्रेस (जयपुर, अजमेर, जोधपुर), प्यार टेस्टिंग (जयपुर), दिल को तुमसे प्यार हुआ (जोधपुर) टीवी सीरियलः त्रिवेणी(जयपुर), दुर्गा(जोधपुर),
फीचर फिल्मेंः खेल खेल में (उदयपुर), हिट द थर्ड केस(जयपुर, झुंझुनू), हीशी (संभावित नाम)(जयपुर), जॉली एलएलबी-3 (अजमेर), सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी(जयपुर, उदयपुर), मोठी सेठानी(झुंझुनू), अस्थि कलश(जयपुर), लंदन ठुमकदा(जयपुर), 120 बहादुर(झुंझुनू), मुरदाबाद (जयपुर), कूर्जा(जयपुर), रू-ब-रू (जोधपुर), कुली(जयपुर ग्रामीण), सफेद(कोटा), एनबीके 109 (जयपुर), मुक्क गई फिल्म डब्बी छो यारो(झुंझुनू), डीजे मारवाड़ (जोधपुर), तेरे बिना (अजमेर), हुकुम (राजस्थानी फिल्म)(जोधपुर), कोरोलेक ऑफ माय लव (जोधपुर), रेड 2 (नागौर, जोधपुर),
म्यूजिक वीडियो – वे रांझणा (जोधपुर), राम जी (जयपुर), मिलन (जयपुर), प्यार की हद (जोधपुर)
Read Also:
जयपुर से बनीं माधुरी दीक्षित धक-धक गर्लः
– अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म बेटा का प्रसिद्ध गीत धक-धक करने लगा, मोरा जिया डरने लगा… जयपुर के कनक घाटी में शूट हुआ था, यह गाना इतना प्रसिद्ध हुआ कि माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल कहा जाने लगा।
विश्वविख्यात प्रमुख पांच फिल्में जो राजस्थान में हुई शूटः
– गांधी (दिल्ली, राजस्थान), जेम्स बॉन्ड सीरीज की अक्टोपसी (उदयपुर, झील पिचोला, लेक पैलेस), द फॉर पवेलियन्स (सामोद पैलेस, राजस्थान), हीट एंड डस्ट (उदयपुर, जयपुर), हॉली स्मोक (पुष्कर)। ,
राजस्थान में शूटिंग के लिए प्रमुख स्थान
वन क्षेत्र: रणथंभौर, भरतपुर, सीतामाता, कुम्भलगढ़, दर्रा, रामगढ़, ताल छापर (चूरू), डेजर्ट नेशनल पार्क (जैसलमेर)।
पहाड़ी क्षेत्र: उदयपुर, माउंट आबू, अलवर, पुष्कर, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़।
झील क्षेत्र: उदयपुर, अलवर, राजसमंद, माउंट आबू, झालावाड़, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बूंदी,
रेगिस्तान क्षेत्र: जैसलमेर (सैम, खुरी, डांगरी, कुलधरा), बीकानेर (कर्णीसर भटियान, मोथा, कटारियासर) शेखावाटी (फतेहपुर, चूरू, रामगढ़), बाड़मेर (ओसियां, किराडू)।
ऐतिहासिक और वास्तुशिल्पीय स्थलः जयपुर (हवा महल, आमेर किला, सिटी पैलेस), जोधपुर (मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन), उदयपुर (सिटी पैलेस, झील पिचोला), जैसलमेर (सोनार किला, पटवों की हवेली) बीकानेर (जूनागढ़ किला, लालगढ़ पैलेस), चित्तौड़गढ़ (चित्तौड़ किला, विजय स्तंभ), माउंट आबू (दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील)।
Read Also:
सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह उपमुख्यमंत्री बैरवा होंगे मुख्य अतिथि
बॉलीवुड की प्रमुख तीस फिल्में जिनका रहा राजस्थान से नाताः
1. बाजीराव मस्तानी – आमेर पैलेस,जयपुर,
2. धनक (2016) – जैसलमेर,
3. जोधा अकबर – आमेर किला, आमेर
4. बजरंगी भाईजान – मंडावा, झुंझुनू
5. बद्रीनाथ की दुल्हनिया – घटोत्कच सर्कल, किशोर सागर झील, सेवन वंडर्स पार्क
6. बोल बच्चन – चोमू पैलेस, जयपुर
7. गोलियों की रासलीला राम-लीला – उदयपुर
8. हाईवे – बीकानेर
9. खूबसूरत – लक्ष्मी निवास, बीकानेर
10. पीके – मंडावा, झुंझुनू
11. डोर – मेहरानगढ़ किला, जोधपुर
12. पहेली – झुंझुनू
13. प्रेम रतन धन पायो – उदयपुर
14. रंग दे बसंती – नाहरगढ़ किला, जयपुर
15. शुद्ध देसी रोमांस – मेहरानगढ़ किला, जोधपुर और जौहरी बाजार, जयपुर
16. ये जवानी है दीवानी – बागोर की हवेली, उदयपुर
17. भूल भुलैया – सिटी पैलेस, जयपुर
18. बड़े मियां छोटे मियां – सिटी पैलेस, जयपुर
19. वीर – जयपुर और बीकानेर
20. नमस्ते लंदन – अजमेर दरगाह
21. हम दिल दे चुके सनम – बड़ा बाग, जैसलमेर
22. हम साथ-साथ हैं – जोधपुर
23. गाइड – उदयपुर और चित्तौड़गढ़
24. करण अर्जुन – अलवर और पुष्कर
25. बादशाहो – जोधपुर
26. बॉर्डर – बीकानेर और जोधपुर
27. दिल्ली 6 – सांभर
28. मुगल-ए-आजम – शीश महल, जयपुर
29. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी – जयपुर, जोधपुर, अलसीसर (झुंझुनू) और बीकानेर
30. परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण – पोखरण, जैसलमेर