
गीतांजलि यूनिवर्सिटी उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
गीतांजली यूनिवर्सिटी में 76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन
कार्यक्रम में प्रयागराज के महाकुंभ की रोमांचक प्रस्तुति ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
10 वर्ष से कार्यरत डॉक्टर्स, फैकल्टीज एवं एंप्लोईज को फैसिलिटेशन अवार्ड
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर के विशाल प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल मौजूद रहे। गेस्ट ऑफ़ ऑनर वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. राकेश कुमार व्यास रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जे.पी. अग्रवाल ने ध्वजारोहण के साथ की और ध्वजारोहण के बाद प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन सीएचआरओ डॉ राजीव पंड्या एवं डॉ. उदीची कटारा ने किया। गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया तथा मोटरसाइकिल पर छात्रों एवं छात्राओं द्वारा की गई परेड के दृश्य समारोह में मौजूद लोगों को रोमांचित कर रहे थे।
read also:ड्रोन शो का उल्लास, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या, उदयपुर फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…
गीतांजली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा हर प्रदेश की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया। यह नृत्य विविधता में अनेकता का आभास करा रहे थे, वहीं कुछ ऐसी प्रस्तुतियां भी हुईं जिनमें सामाजिक मुद्दों पर बहुत ही गहनता के साथ चित्रण किया गया।
इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व चल रहा है ऐसे में महाकुंभ की झलक ने आयोजन का माहौल धार्मिक बना दिया। इस धार्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके बाद देशभक्ति गीत वंदे मातरम और भारत की माता की जय के नारे ने कार्यक्रम में जोश भर दिया।
read also: जेके सीमेंट में गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
चेयरमैन जे.पी अग्रवाल एवं लीडरशिप टीम द्वारा गीतांजली में 10 वर्ष से कार्यरत डॉक्टर्स, फैकल्टीज एवं एंप्लोईज को फैसिलिटेशन अवार्ड से नवाजा गया जोकि एंप्लोई सेंट्रिसिटी का सर्वोच्च उदाहरण है। जे.पी अग्रवाल ने आयोजन में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा कहा कि गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 17 वर्षों से सतत रूप से रियायती दरों पर हाई क्वालिटी ट्रीटमेंट मुहैया करवाता आया है और करवाता रहेगा तथा यह भी आश्वासन दिया कि जिस तरह के चिकित्सा क्षेत्र में मॉर्डनाइजेशन होता रहेगा।
read also: गणतंत्र दिवस पर फिक्की फ्लो ने हस्तशिल्प-हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न…
वहीं वाइस चांसलर ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें सदैव सहयोग एवं सद्भावना का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में समय के अनुसार नई तकनीक कुशल चिकित्सा प्रबंध किए जाते रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रैंड कमीशन) के मापदंडों पर सफल रहा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
read also: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चौगान स्टेडियम और सचिवालय में फहराया तिरंगा…
गीतांजलि यूनिवर्सिटी में हुए गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जीएमसीएच के सीईओ ऋषि कपूर, गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मयूर रावल, जीएमसीएच मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह व सभी कॉलेज के डीन व प्रिंसिपल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में लगभग 200 छात्रों द्वारा एक ही स्टेज पर गाला प्रस्तुति दी गई जिसमें स्टेज पर रंग-बिरंगी वेशभूषा में नृत्य करते विद्यार्थियों को देखकर मन हर्षोल्लास से भर गया तथा यही गणतंत्र दिवस समारोह का सहर्ष समापन किया गया।
read also: “इंद्रिया” ज्वैलरी के दूसरे स्टोर का ज्वैलरी हब जयपुर में रघुश्री पाेद्दार ने किया शुभारंभ…