जेके सीमेंट में गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

जेके सीमेंट में गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

जेके सीमेंट, निम्बाहेड़ा-मांगरोल प्लांट पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

निम्बाहेड़ा में मनीष तोषनीवाल एवं मांगरोल में मुरली मनोहर लढ्ढा ने किया ध्वजारोहण

जेके सीमेंट प्लांट पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित 

चित्तौड़गढ़, (dusrikhbar.com)। जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा में गणतंत्र दिवस पर यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी गई। निम्बाहेड़ा यूनिट के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। तोषनीवाल ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की सभी मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी और सभी का मुंह मीठा कराया। 

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

जेके सीमेंट गणतं दिवस समारोह में निम्बाहेड़ा प्लांट पर यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल का संबोधन

10 अधिकारी एवं 31कर्मचारी सम्मानित 

इस दौरान पिछले एक वर्ष में उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराने वाले 31 कर्मचारियों और श्रमिक साथियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 अधिकारियों का भी सम्मानित किया गया और वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओ और उपविजेताओं को पारितोषिक एवं श्रेष्ठ सुरक्षा कर्मियों का भी सम्मानित किया गया।

read also: RCDF में प्रशासक-प्रबंध संचालक IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण…

भारतीय नागरिकों की एकता, अखंडता और विविधता में एकता का प्रतीक: तोषनीवाल

गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मनीष तोषनीवाल ने कहा कि आज ही के दिन भारत ने 1950 में भारतीय संविधान को अपनाया था, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों की नींव है। गणतंत्र दिवस का पर्व भारतीय नागरिकों की एकता, अखंडता और विविधता में एकता का प्रतीक है। यह हम सभी को हमारे संविधान के तहत मिली स्वतंत्रता और अधिकारों की महत्ता का अहसास कराता है। इस दिन हम अपने देश की प्रगति, समृद्धि और विश्व मंच पर उसकी बढ़ती स्थिति का जश्न मनाते हैं।

read also: गणतंत्र दिवस पर फिक्की फ्लो ने हस्तशिल्प-हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न…

जेके सीमेंट गणतं दिवस समारोह में निम्बाहेड़ा प्लांट पर अन्य अधिकारियों संग मनीष तोषनीवाल

तोषनीवाल ने कहा कि सरकार और समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम अपने राष्ट्र को और अधिक उन्नति की ओर ले जा सकें। यह दिन हमें समाज में समानता, शांति और समृद्धि की दिशा में योगदान देने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर अपने संविधान की गरिमा बनाए रखें और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

read also: ICSI के जयपुर चैप्टर में गणतंत्र दिवस समारोह…

ये अधिकारी भी रहे गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद

उक्त अवसर पर कमर्शियल हेड अजय गर्ग, कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, एच आर एवं ई आर हेड प्रभाकर मिश्रा हेड, सिक्यूरिटी हेड धनंजय कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक दिलीप धाकड़, अमरजीत चक्रवर्ती, सुधीर नागौरी, करीम मंसूरी, किशोर शर्मा, एस मरियप्पन एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह और महामंत्री राज सिंह सहित सैकड़ो कर्मचारी और श्रमिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यदेव पानेरी द्वारा किया गया।

read also: घूसखोर DTO का अमेरिकन बैंक में भी लाखों का लेन-देन: 60 लाख का लोन, किस्त दूसरे चुका रहे; हेरफेर के लिए पत्नी को बताया ट्यूशन टीचर

जेके सीमेंट गणतं दिवस समारोह में संबोधित करते मांगरोल प्लांट में टेक्निकल हैड मुरली मनोहर लढ्ढा।

मांगरोल प्लांट में गणतंत्र दिवस पर टेक्निकल हैड मुरली मनोहर लढ्ढा ने किया ध्वजारोहण

वहीं जे के सीमेंट के मांगरोल प्लांट में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लढ्ढा द्वारा ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी एवं निरीक्षण किया। मांगरोल प्लांट में भी वर्ष भर उत्तम उपस्थिति दर्ज कराने वाले अधिकारियों और कमर्चारियों के सम्मान के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ में विजेता और उपविजेता रहने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

read also: Mamta Kulkarni Controversy : ममता कुलकर्णी को लेकर नहीं थम रहा विवाद,फिर भड़क उठा संत समाज | ABP News

जेके सीमेंट प्लांट में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पानी की बौछार से तिरंगे का प्रतिबिंब बनाते कर्मचारी।

इस दौरान दीपक सोनी शांति लाल जैन, सुरेंद जोशी, विकेश जैन, एस एन गौड़, अमित कुमार सिंह, श्रमिक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया एवं महामंत्री धर्मपुरी गोस्वामी सहित कई कर्मचारी और श्रमिक साथी उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन दीर्घा और श्रेया ने किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com