कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 22 जनवरी 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अष्टमी रहेगी दोपहर 03:18 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – स्वाति रहेगा रात्रि 02:34 तक तत्प्श्चात विशाखा
योग – शूल रहेगा 23 जनवरी प्रातः 04:38 तक तत्प्श्चात गण्ड
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 07:14
सूर्यास्त – 17:52
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

read also: 18 वर्ष का “युवा” हुआ “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल” (JLF), 30जनवरी से 3फरवरी तक आयोजन

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और उनसे दूरी बना कर रखें। पति पत्नी में मनमुटाव होता दिख रहा है। प्रॉपर्टी का कोई भी कार्य अपनों से सलाह लेकर करें।

भाग्यांक 2

– शेयर मार्केट से, सट्टे से लाभ होता दिख रहा है। आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। विधाता सब कार्य समय से करते हैं। समय से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता। अपने दांतों का ख्याल रखें। बेकार की बातों में समय बर्बाद न करें।

read also: पधारो म्हारे देश के साथ सांभर फेस्टिवल की तैयारी,24 से 28जनवरी तक आयोजन  

भाग्यांक 3

– माता पिता से सम्बन्ध अच्छे रहेंगें। हमारे अंदर नकारात्मक भावनाएं, जैसे, क्रोध, अहंकार, ईर्ष्या आदि ही हमारी सबसे बड़ी दुश्मन होतीं हैं, जिनको त्याग देने से हमारे रुके कार्य पूरे होते हैं। आज पिकनिक पर जाने से मन प्रसन्न रहेगा।

भाग्यांक 4

– किसी भी प्रकार की बहस से बचें। आज मेहमानों के आवागमन से व्यस्तता बढ़ जाएगी। नौकरी के नए विकल्प मिलेंगें। आज आप सभी कार्य समझदारी से निबटा पाएंगें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– किसी करीबी और निराश्रित रिश्तेदार की मदद के लिए कदम उठाएंगें। सन्तान पर धन खर्च होता दिख रहा है। कोई भी डील फाइनल करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करना ठीक होगा।

read also: 78 हजार 800 करोड़ के बजट वाली दिल्ली में 21000 करोड़ के खर्च वाले वादे… राजधानी में वोटर्स को लुभाने की होड़

भाग्यांक 6

– आज के टार्गेट्स पूरा करने का दबाव बना रहेगा। लेन देन के मामलों में सतर्कता बरतें। धन लाभ के अवसर हाथ लगेंगें। आत्मविश्वास के साथ आगे बढेंगें।

भाग्यांक 7

– आज परिवार आपके कार्यों में सहयोग देगा। क्रोध करने से बात बिगड़ सकती है और मधुर वचन किसी भी कार्य को सरल बना सकतें हैं। लम्बी बीमारी की चिंता से मुक्ति मिलेगी। भाग्य आपके साथ है।

भाग्यांक 8

– सरकार सम्बन्धी कार्य पूर्ण हो सकते हैं। आंख मूंद कर किसी पर भी भरोसा न करें। आधिकारिक कार्य को ले कर यात्रा करनी पड़ सकती है। तीर्थ यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

read also: जयपुर में मंगलवार को मीट बेचने वालों पर एक्शन होगा: हेरिटेज निगम ने 13 दुकानों को किया सीज, कमिश्नर बोले- दोषियों पर लेंगे एक्शन

भाग्यांक 9

– अगर आपने कोई कॉम्पिटिशन एग्जाम दिया है तो उसमें सफलता मिलती दिख रही है। सन्तान से खुशखबरी मिल सकती है। आज आप स्वयं को सुधारने में व्यस्त रह सकतें हैं।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com