पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के नए जोनल मैनेजर बने राजेश भौमिक

पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के नए जोनल मैनेजर बने राजेश भौमिक

राजेश भौमिक ने 31 दिसम्बर 2024 को किया जयपुर जोनल ऑफिस ज्वॉइन 

मुम्बई से ट्रासंफर होकर जयपुर अंचल के नए जोनल मैनेजर बने राजेश भौमिक 

जयपुर के ZM राधा किशन बाजपेयी की जगह भौमिक ने संभाला पदभार 

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के नए जोनल मैनेजर के रूप में 31 दिसम्बर को राजेश भौमिक ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर बैंक के स्टाफ ने भी राजेश भौमिक का गर्मजोशी से स्वागत किया। बेहद सरल और शांत स्वभाग के व्यक्तित्व के धनी राजेश भौमिक की खास बात यह है कि उन्होंने ज्वॉइन करते ही पहले दिन अपने अंचल के स्टाफ से उनकी सीट पर जाकर परिचय लिया। साधारण और सरल स्वभाव के कारण लोगों से आत्मीयता से मिलने पर पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल के कर्मचारी काफी प्रसन्न नजर आए। 

Pnb जयपुर अंचल जोनल मैनेजर, राजेश भौमिक.

जोनल मैनेजर (ZM) राजेश भौमिक ने पहले ही दिन बैंक के स्टाफ से रूबरू होकर अपने बारे में भी बताया और स्टाफ से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपने रिश्तों को और सरल बनाया।

भौमिक के बारे में बैंक के लोगों का मानना है कि वे “डाउन टू अर्थ” हैं, अपने स्टाफ को सपोर्ट करना और अपने कार्य को पूरी लगन से करना उनकी खास पहचान है। पहले ही दिन दफ्तर में शालीनता से एक एक कर्मचारी का परिचय लेकर उनसे लिया फीडबैक।

पिछले साल में कर्मचारियों की प्रगति और अचीवमेंट्स के अलावा, वर्ष 2025 उनके काम की दशा और दिशा क्या रहेगी इस बारे में भी जाना। वहीं अपने स्टाफ को मोटिवेट कर उनसे नए साल के टारगेट्स के बारे में भी जयपुर के नए जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने चर्चा की।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com