जयपुर में वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज, 13 जनवरी तक होंगे मैच…

जयपुर में वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज, 13 जनवरी तक होंगे मैच…

खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना अनिवार्य : शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने किया सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन

13 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होगा वॉलीबॉल का महाकुंभ

जयपुर, (dusrikhabar.com)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। शेखावत ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना अनिवार्य है।

SMS स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में 62 टीमें ले रहीं हिस्सा

सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में शेखावत ने कहा कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन करवाए जाने चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। आयोजन सचिव भरत सिंह ने बताया इंडोर और आउटडोर कोर्ट में हो रही चैंपियनशिप में 62 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 34 पुरुष और 28 महिला टीमें हैं।

read also:तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, राजस्थान में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई

खिलाड़ियों और अधिकारियों समेत खेल से जुड़े 1200 लोग शामिल हो रहे हैं। 13 जनवरी तक होने वाली चैंपियनशिप में देशभर के सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी बारीकी से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी अनुभवी निगाहों से परख रहे हैं। आने वाले राष्ट्रीय खेलों में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा।

युवा एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ सहित कई राजनेता रहे मौजूद

समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के युवा एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विशिष्ट अतिथि एफआईवीवी के प्रतिनिधि हितेश मल्होत्रा, एड हॉक कमेटी वीएफआई के चेयरमैन रोहित राजपाल, सदस्य डॉ. अलकनंदा अशोक व एस. गोपीनाथ, राजस्थान क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन, सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

read alsoIAS अफसर बनना चाहती थी 13 साल की लड़की, साध्वी बनने के लिए महाकुंभ में त्यागा संसार!

पहले दिन कई मुकाबले हुए

पहले दिन के मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पंजाब टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना को 3-2 से शिकस्त दी। चंडीगढ़ की टीम ने नागालैंड को 3-0 से हराया। आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-1 से और महाराष्ट्र ने अण्डमान को 3-0 से मात दी।

read also: गावस्कर बोले – रोहित-कोहली का टेस्ट फ्यूचर सिलेक्टर्स पर:

उड़ीसा ने लद्दाख को 3-0 से और जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 3-0 से हराया। बिहार ने मणिपुर को 3-1 से और रेलवे की टीम ने हरियाणा पर 3-1 से जीत दर्ज की। महिला टीमों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली की टीम ने पुद्दुचेरी को 3-0 से हराया। गुजरात ने सिक्किम को शानदार तरीके से 3-0 से मात दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com