कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 2 नवम्बर 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – प्रतिपदा रहेगी सायं 08:21 तक तत्प्श्चात द्वितीया
नक्षत्र – विशाखा रहेगा 3 नवम्बर प्रातः 05:58 तक तत्प्श्चात अनुराधा
योग – आयुष्मान रहेगा प्रातः 11:19 तक तत्प्श्चात सौभाग्य
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 06:34
सूर्यास्त – 17:35
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – गोवर्धन पूजा, अन्नकूट,
द्यूतक्रीड़ा,
बलि प्रतिपदा,
गुजराती नया साल
read also: राजस्थान में 60 हजार कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती…सीएम भजनलाल
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– यह समय है कार्य का मूल्यांकन और अपनी प्रबंधकीय क्षमता का प्रदर्शन करने का है। रैंक में उन्नति की भी संभावना है। आज सार्वजनिक मामलों में हिस्सा लेना आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है इसलिए शांत रहें।
read also: स्वाद की दुनिया में रावत मिष्ठान भंडार बना एक ब्रांड… 175 वर्ष का हुआ RMB
भाग्यांक 2
– अपने रोजाना के कामों से ब्रेक लें और आत्मनिरीक्षण करें। नशा केवल आपके लिए नहीं, बल्कि आपके प्रियजनों के लिए भी नुकसानदायक है इसलिए नशें से बचें।
भाग्यांक 3
– आपके माता पिता या अध्यापक इस समय एक तनावपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं। आप स्वयं को अनदेखा या दोषी महसूस कर सकते हैं। उन्हें आराम और समर्थन देने की कोशिश करें।
भाग्यांक 4
– पिछले कुछ समय से आप बहुत काम कर रहें थे और अब समय है थोड़ी देर ब्रेक लेना का। आज अपने पुराने दोस्तों के साथ समय बिताएंगे। निडर हो कर अपनी बात कहें और समझाएं।
read also: 300 सालों से शुद्धता-विश्वास और गुणवत्ता की पहचान: (LMB) लक्ष्मी मिष्ठान भंडार
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– जीवनसाथी के साथ किसी नए स्थान पर घूमने जा सकते हैं। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। अपने सपने पूरे करने के लिए दृष्टिकोण में परिवर्तन लाएं।
भाग्यांक 6
– आज आप अपनी एक नई पहचान बनाएंगे, जिससे लोग आपका सम्मान करेंगे। कहीं यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
read also: राजस्थान के 5-6 छोटे जिले खत्म होना लगभग तय: रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पर…
भाग्यांक 7
– कोई नुकसान और दुर्घटना आपको परेशान कर सकती है। सौभाग्य आपके साथ होगा बस अपने आकर्षण और अच्छी भावना को शो करें।
भाग्यांक 8
– अंकल या भाई आपके लिए तनाव का कारण होंगे। रिश्तों में खास कर अपने करीबी लोगों से मतभेद को दूर करने के लिए समय निकालें।
भाग्यांक 9
– अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान का मज़ा लें। आपको एक सक्षम लीडर के रूप में देखा जा रहा है। आप अपने उद्देश्य के बारे में अच्छे से जानते हैं और आपको पता हैं कि इसके लिए कड़ी मेहनत विकल्प नहीं बल्कि ज़रूरत हैं।
read also: कोटा में करीब डेढ़ सौ करोड़ पटाखों की ब्रिकी: देशभर से आए स्टूडेंट्स ने…
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
“content courtesy Oneworldnews.com”
read also: भाई दूज पर तिलक के लिए मिलेगा सिर्फ इतना टाइम, जानिए शुभ मुहूर्त