मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिवसीय दक्षिण कोरिया-जापान यात्रा पर रवाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिवसीय दक्षिण कोरिया-जापान यात्रा पर रवाना

राइजिंग राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना

दक्षिण कोरिया एवं जापान में निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित

मंत्रिगण एवं उच्चाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए जयपुर से दिल्ली रवाना हुए। गौरतलब है कि राजस्थान में दिसम्बर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होनी है। निवेशकों को इसी का न्योता देने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेश यात्रा पर गए हैं।  

read also: ”कठपुतलियां” नाटक के मंचन ने खोल दी अंर्तमन की परतें…!

 

स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम के आवास पर जाकर दी यात्रा के लिए शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक रामसहाय वर्मा एयरपोर्ट पर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। 

read also: फतेहसागर झील फिर छलकी चार गेट खोले, उदयपुर की तीनों झीलें लबालब…

 

मुख्य सचिव पंत सहित कई अधिकारी पहुंचे एयरपोर्ट

साथ ही मुख्यमंत्री की रवानगी से पूर्व मुख्य सचिव  सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. जोगाराम, जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

read also: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत घटी, टॉप 10 उद्योगपति भी प्रभावित

 

प्रतिनिधिमंडल में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल रविवार शाम को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सियोल (दक्षिण कोरिया) के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमण्डल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हैं।

read also: प्रॉपर्टी कारोबारी ने की थी आत्महत्या, एक महीने बाद पूजा घर से मिला सुसाइड नोट

 

दिसम्बर में होनी है ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के क्रम में 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com