विनय भल्ला बने स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के चेयरमैन

विनय भल्ला बने स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के चेयरमैन

विनय भल्ला को जनरल बोर्ड मीटिंग में बनाया गया AISBOF का चेयरमैन

बैंक अधिकारियों की सबसे बड़ी यूनियन हैं एआईएसबीओएफ

 

उदयपुर, dusrikhabar.com: ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (ए आई एस बी ओ एफ) के चेयरमैन पद पर विनय भल्ला को चुना गया है। भल्ला स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल के महासचिव हैं। हाल ही में 16 व 17 अगस्त को दिल्ली में आयोजित बैठक में उनका चेयरमैन पद पर चयन किया गया।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

ए आई एस बी ओ एफ सबसे बड़ी यूनियन

उदयपुर के लीड बैंक मैनेजर राजेश जैन ने बताया कि विनय भल्ला पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से अधिकारियों के विभिन्न संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं। ए आई एस बी ओ एफ भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों की सबसे बड़ी यूनियन है, जिसके देशभर में एक लाख से अधिक अधिकारी सदस्य हैं।

read also:चाकूबाजी में घायल उदयपुर के छात्र देवराज की मौत

जनरल बॉडी की बैठक में चुना गया भल्ला को 

दिल्ली में आयोजित बैठक में सभी 17 मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और अधिकारियों के हितों, समस्याओं, कार्य स्थितियां तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जुलाई माह में गुवाहाटी में आयोजित जनरल बॉडी बैठक में विनय भल्ला को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था। दिल्ली से लौटने पर संगठन के पदाधिकारी एवं अधिकारियों ने भल्ला का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डीपी वर्मा, महेश शर्मा, राजवीर चौधरी, रतनलाल मीणा, अर्जुन मीणा, प्रवीण पंड्या, सरोज कुमार मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, प्रभु लाल जाट, पवन खंडेलवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com