
युवती से गैंगरेप कर हत्या का प्रयास, अंगुलियां-अंगूठा काटा…
कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप के बाद तलवार से हमला
छात्रा का गैंगरेप के बाद काटी अंगुलियां और अंगूठा
शादी से इनकार करने पर युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज शुरू की जांच
बांसवाड़ा। (Gangrape) एक शादी समारोह से वापस घर लौट रही युवती से बांसवाड़ा (Banswara) के दानपुर (Danpur) गांव के ही दो लड़कों ने बारी बारी गैंगरेप (Gangrape) कर पीड़िता के एक हाथ की अंगुलियां और अंगूठा काटकर हत्या का प्रयास (Attempt to murder) किया और मौके से फरार हो गए।
Read also: झुंझनूं सड़क हादसा, पांच जिंदगियां मौत के हवाले…
पीड़िता ने बताया कि कालू छात्रा से शादी का दबाव बना रहा था, उसके मना करने पर उसने पहले अपने दूसरे साथी जीतू के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर तलवार से वार कर एक हाथ की दो अंगुलियां और अंगूठा काट दिया। आरोपियों ने युवती के चेहरे पर भी तलवार से वार किया है।
शादी के लिए कालू बना रहा था दबाव
पुलिस के अनुसार आरोपी कालू युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। हमले के कारण युवती को गंभीर चोटें आई हैं। युवती के चेहरे, सिर और हाथ में 31 टांके आए हैं। फिलहाल युवती को बांसवाड़ा से उदयपुर अस्पताल रैफर कर दिया है जहां युवती का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, पुलिस की चार टीमें जांच अभियान में लगी हैं।
Read also: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, सीकर के 6 लोगों की मौत
घर से 200 मीटर दूर हुई वारदात
युवती के चाचा के लड़के ने बताया कि शादी-समारोह से परिवार के साथ लौट रही युवती को घर से 200 मीटर दूर किडनैप कर आरोपियों ने वारदत की। युवती के चिल्लाने की आवाज के बाद जब युवती का भ्रिाई और मां उसे ढूंढने लगे तो घर से 200 मीटर दूर ही एक सुनसान जगह पर युवती लहुलुहान स्थिति में पड़ी हुई मिली।
Read also: टपूकड़ा स्थित फ्लैट मे मिले महिला-बच्ची के सड़े-गले शव, हत्या की आशंका…!
गैंगरेप के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
जांच अधिकारी डीएसपी सूर्यवीर सिंह के अनुसार पीड़िता ने आरोपियों के नाम की पुष्टि की है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए और उसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
