
राजस्थान के इन IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
दूसरी खबर न्यूज की तरफ से सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई
जयपुर, 15 मार्च। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन सेलेब्स का जन्मदिन (Birthday today) आज।
IPS राजीव कुमार शर्मा का जन्मदिन आज
महानिदेशक, एसीबी, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं राजीव कुमार शर्मा।
Read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जाएिन वैदिक पंचांग से…?
RAS नीलिमा तक्षक का जन्मदिन आज
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर द्वितीय, न्यायिक के पद पर कार्यरत हैं नीलिमा तक्षक।
RAS संजय कुमार द्वितीय का जन्मदिन आज
सहायक कलेक्टर बीकानेर के पद पर कार्यरत हैं संजय कुमार द्वितीय।
Read also:70 RPS अफसरों का ट्रांसफर, गहलोत की सुरक्षा में लगे DSP बदले
RAS भागीरथ राम द्वितीय का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, शेरगढ़, जोधपुर ग्रामीण के पद पर कार्यरत हैं भागीरथ राम द्वितीय।
RAS रवि कुमार का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, तारानगर, चूरू के पद पर कार्यरत हैं रवि कुमार।
मित्र और शुभचिंतक दे रहे सभी को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं।