इमोशनल होना किसके लिए नुकसान दायक, जानिए आपका भाग्यांक…?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग (Vedic panchang) और आपका भाग्यांक (Lucky Number)  

जानिए ज्योतिष (Jyotish)पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

 

दिनांक – 27 फरवरी 2024
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – हस्त पूर्ण रात्रि
योग – शूल सायं 04:25 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 06:49
सूर्यास्त – 18:19
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

read also:IAS टीम पहुंची सीएस. चैलेन्जर कप के फाइनल में

💥 विशेष – तृतिया को परमल खाने से शत्रुओं की वृद्धि होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– अपने स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आर्थिक चिंताएं भी सता सकती हैं। इसकी वजह से आप स्वतंत्रता से या खुल कर काम करने में असमर्थ रह सकते हैं।

भाग्यांक 2

– अपनी सेहत का ख्याल रखें। आराम छोड़ कर मेहनत करेंगे और फोकस्ड रह कर कार्य करेंगें तो सफलता हाथ लग सकती है।

read also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विटेंज कार के समारोह में बांटे पुरस्कार

भाग्यांक 3

– मेहनत और किसी की की गई मदद के लिए आपकी तारीफ हो सकती है। इमोशनल होना नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। हर हाल में खुशी ही आज का नारा होना चाहिए।

भाग्यांक 4

– भगवान पर समर्पित हो कर चलें। भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए करते हैं, इस पर विश्वास रखें। अपमानजनक स्थिति से बचने के लिए कोई जोखिम न लें और गैरकानूनी कार्य न करें। दोस्तों के साथ सामाजिक बातचीत का आनंद लें।

read also:भाग्यांक-8 वाले आज क्रोध शांत रखें, नहीं तो होगा ये परिणाम…!

भाग्यांक 5

– भाग्य साथ दे रहा है। आज लोगों से मिलने-जुलने का दिन है। अच्छी तरह से सुख का अनुभव करने के लिए अपने उत्साह को बनाये रखें।

भाग्यांक 6

– घर में जो जैसा है अगर उसे वैसे ही स्वीकारेंगे तो लड़ाई झगड़ों से बच जाएंगे। जीवसाथी हर समय आपकी मदद के लिए तैयार है तो आपकी परेशानी का हल भी वे ही देंगें। सभी के लिए अच्छा हल निकले, यही सोच कर निर्णय लें।

भाग्यांक 7

– माता पिता के स्वास्थ का ख्याल रखें। अपनी परेशानी उ। पर न डालें। परिश्रम के शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

भाग्यांक 8

– मेहनत रंग लाती है और आपको जल्द ही मेहनत के परिणाम मिलेंगें। आपके परिवार के लोग जो आपसे प्रेम करते हैं आपकी चिंता कर सकते हैं और आपको भी उन सब का ख्याल रखना चाहिए।

read also:रिलायंस JIO की बादशाहत बरकरार, दिसंबर माह में जोड़े 2.75लाख नए ग्राहक

भाग्यांक 9

– अपना और दूसरों का आदर करना आज आपको सम्मान दिलाएगा। दूसरों के प्रति संवेदनशीलता और उदारता आपको सबके आंखों का तारा बना देगी। आपके सितारे समारोह या यात्रा की तरफ भी इशारे कर रहे है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com