PNB की गौसेवा पहल: हिंगोनिया गौशाला में CSR के तहत आधुनिक टीन शेड

PNB की गौसेवा पहल: हिंगोनिया गौशाला में CSR के तहत आधुनिक टीन शेड

‘गौ सेवा परम धर्म’ के संकल्प के साथ सामाजिक दायित्व निभा रहा पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से 10 लाख की लागत से बना टीन शेड, सैकड़ों गौवंश को राहत

हमारे लिए गर्व की बात, सीएसआर के जरिए PNB कर रहा गौ संरक्षण में सहयोग: राजेश भौमिक

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा PNB: राजेश भौमिक, जयपुर महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख 

जयपुर, dusrikhabar.com। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत हिंगोनिया गौशाला में आधुनिक टीन शेड का निर्माण कर गौ सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य गौवंश को बेहतर आवास और संरक्षण उपलब्ध कराना है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार हो सके।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 2 जनवरी, शुक्रवार, 2026

गौ सेवा को समर्पित PNB की पहल

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निर्मित इस टीन शेड का उद्घाटन अंचल कार्यालय जयपुर के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख राजेश भौमिक, मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर के मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तथा उप मंडल प्रमुख अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी, गौशाला प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

“गौ सेवा परम धर्म है” — अंचल प्रमुख

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजेश भौमिक ने कहा कि “गौ सेवा परम धर्म है”, और इसी भावना के साथ PNB ने लगभग 10 लाख रुपये की लागत से इस टीन शेड का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि यह पहल भले ही छोटी हो, लेकिन इसका सामाजिक प्रभाव अत्यंत व्यापक है और भविष्य में भी बैंक सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा और गौ संरक्षण के कार्य करता रहेगा।

read also:जयपुर में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप का महाकुंभ, 4–6 जनवरी को JECC में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026

उन्होंने यह भी कहा कि समाज सेवा में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भौमिक ने कहा कि हिंगोनिया गौशाला में टीन शेड का निर्माण कर गौ संरक्षण में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात है। राजेश भौमिक ने सार्वजनिक घोषणा की कि अगर गौ माता के लिए किसी और भी सुविधा की आवश्यकता होगी तो हम भविष्य में भी इसके लिए तैयार रहेंगे। 

 पंजाब नेशनल बैंक महाप्रबंधक राजेश भौमिक

राजस्थान की जनता का विश्वास हमें इस मुकाम तक लाया: राजेश भौमिक

अंचल कार्यालय जयपुर के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख राजेश भौमिक ने कहा कि राजस्थान में हमारे बैंक कि जिस तरह से प्रजेंस है वो लोगों का हमारे बैंक और उसकी सेवाओं पर विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान की जनता ने हमारे साथ जुड़कर जो विश्वास जताया है उसके लिए हमें जो भी करना पड़े हमें राजस्थान के विकास में हमेशा उनके साथ हैं और ये भी हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जयपुर-अजमेर मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार को गौ सेवा से जुड़ी गतिविधि में उन्हें जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। 

read also:21हजार करोड़ की वित्तीय सहायता से पीएनबी बना राजस्थान के विकास में भागीदार,एमडी-CEO अशोक चंद्र ने भजनलाल सरकार संग किया MOU

पंजाब नेशनल बैंक हिंगोनिया गौशाला में टीन शेड के लिए 10 लाख का चैक देते राजेश भौमिक

जयपुर-अजमेर के मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि राजस्थान में हम सीएसआर के तहत जो भी कार्य कर पा रहे हैं उसके लिए राजस्थान के लोगों का आभार है। उन्होंने हम पर विश्वास जता कर हमें राजस्थान के लिए कुछ करने का मौका दिया है। उन्होंने अचंल महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख राजेश भौमिक का भी आभार जताते हुए कहा कि आज के इस आयोजन में उनकी गरिमामयी उपस्थिति हम सबके लिए प्रेरणादायी है।  

read also:राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक ने जीते कई पुरस्कार…

गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. राधेश्याम मीणा, हिंगोनिया गौशाला प्रमुख श्री प्रेमानंद निताई दास, गौशाला के सीएसआर प्रभारी मुकुल पारीक विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही PNB जगतपुरा शाखा के शाखा प्रमुख भरत लाल मीणा, फाल्यावास शाखा प्रमुख  नरेंद्र शर्मा, मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर की राजभाषा प्रबंधक डॉ. ममता मीना और कार्यालय सहायक संजय शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएसआर के जरिए समाज और संस्कृति से जुड़ाव

हिंगोनिया गौशाला में निर्मित यह टीन शेड न केवल गौवंश को मौसम की मार से बचाएगा, बल्कि यह PNB की सामाजिक प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान को भी दर्शाता है। बैंक की यह पहल अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है।

read also: इस साल कुल 4 ग्रहण होंगे: भारत में नजर आएगा सिर्फ होली वाला चंद्र ग्रहण; एक साथ 6 ग्रह भी दिखेंगे, तारीख सेव कर लीजिए

—————— 

#PNB, #Punjab National Bank, #CSR India, #Hingonia Gaushala, #Cow Protection, #Jaipur News, #Social Responsibility, Punjab National Bank, PNB CSR, Hingonia Gaushala, Gau Seva, Tin Shed Construction, CSR Activities, Jaipur

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com