
जयपुर ज्वैलरी शो-2025 का भव्य शुभारंभ, 13 देशों की भागीदारी से सजा जेम्स-ज्वैलरी का वैश्विक मंच
1227 बूथ और 660 एग्जीबिटर्स के साथ जेजेएस 2025 अब तक का सबसे बड़ा संस्करण
कलर्ड जेमस्टोन्स थीम ने खींचा उद्योग जगत का ध्यान, पहले दिन उमड़ी भारी भीड़
वैश्विक ज्वैलरी हब बनने की ओर भारत, उद्योग दिग्गजों ने जताया भरोसा
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। देश के जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) 2025 का भव्य आगाज सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में हुआ। देश के सबसे बड़े B2B और B2C ज्वैलरी एग्जीबिशन के रूप में स्थापित जेजेएस 2025 में इस वर्ष रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली, जहां पहले ही दिन विजिटर्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20 दिसम्बर, शनिवार, 2025

जयपुर, 19 दिसंबर। जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) 2025 का उद्घाटन समारोह देश-विदेश से आए जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग के दिग्गजों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस वर्ष शो की थीम “कलर्ड जेमस्टोन्स – शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर” रखी गई है, जो रंगीन रत्नों की वैश्विक मांग और डिज़ाइन नवाचार को दर्शाती है।
read also:RHB की बड़ी तकनीकी पहल, ‘क्वालिटी कंट्रोल मैनुअल–2025’ का लोकार्पण

आभूषण उद्योग देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (GIA) के अध्यक्ष एवं सीईओ प्रीतेश पटेल ने कहा कि जेजेएस ज्वैलरी उद्योग में सहयोग और विश्वास को मजबूत करने वाला एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि आभूषण उद्योग देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है और ऐसे आयोजनों से व्यक्तिगत व संस्थागत रिश्तों को मजबूती मिलती है।
read also:RUHS अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी शुरु, डॉक्टर बोले- बड़ी उपलब्धि
पटेल ने उपभोक्ता विश्वास पर जोर देते हुए कहा कि GIA का कार्य रिसर्च और विज्ञान पर आधारित है। जेमस्टोन्स की उत्पत्ति की पहचान के लिए 32,000 से अधिक वेरिफाइड सैंपल्स का उपयोग किया जाता है, जिससे साइंस-बेस्ड स्टोरीटेलिंग संभव हो पाती है और उपभोक्ताओं को प्रमाणिक जानकारी मिलती है।

जेमस्टोन उत्पादों के वैश्विक विस्तार के लिए अनुकूल समय
कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश कल्याणरमन ने कहा कि हाल के समय में सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जेमस्टोन्स की मांग में तेज़ी आई है। उन्होंने कहा कि डिज़ाइन इनोवेशन और रंगीन रत्नों की प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह समय जेमस्टोन उत्पादों के वैश्विक विस्तार के लिए अनुकूल है। उन्होंने यह भी बताया कि गारंटीड रीसेल वैल्यू और दोबारा खरीद की सुविधा से बिक्री में तीन गुना तक इजाफा संभव है।
read also:GITS उदयपुर और फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स के बीच करार

गुलाबी शहर विश्वभर में अपने जेमस्टोन्स के लिए प्रसिद्ध
जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि गुलाबी शहर जयपुर विश्वभर में अपने जेमस्टोन्स के लिए जाना जाता है और वेडिंग सीजन में आयोजित जेजेएस उद्योग के लिए अत्यंत अनुकूल समय पर आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि यह उद्योग न केवल रोजगार सृजन करता है बल्कि देश की GDP में भी बड़ा योगदान देता है।

भारत में ग्लोबल ज्वैलरी कैपिटल बनने की ओर अग्रसर
भारत डायमंड बॉर्स के अध्यक्ष अनूप मेहता ने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ भारत में ग्लोबल ज्वैलरी कैपिटल बनने की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विज़न में जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
read also:रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ का कल से भव्य आगाज़

JJS अंतरराष्ट्रीय शो से कम नहीं
वहीं नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल (डेरेवाला) ने कहा कि जयपुर ज्वेलरी शो किसी भी अंतरराष्ट्रीय शो से कम नहीं है। उन्होंने सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों, MSME सहयोग और सिल्वर ज्वैलरी हॉलमार्किंग को अनिवार्य किए जाने जैसे विषयों पर जोर दिया।

इस बार 50हजार से अधिक विजिटर्स आने की उम्मीद
जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष शो में 13 देशों के ट्रेड डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं और कुल 1,227 बूथ व 660 एग्जीबिटर्स शामिल हैं। लगभग 8,000 ट्रेड विजिटर्स और 50,000 से अधिक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शो के प्रचार हेतु कोलकाता और चेन्नई में रोड शो भी आयोजित किए गए।

23 सालों की मेहतन हुई सफल
वाइस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने बताया कि एग्जीबिटर्स की सुविधा के लिए इस वर्ष नया डिजाइन लेआउट तैयार किया गया है, जिससे विभिन्न सेगमेंट को अलग-अलग व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 वर्ष से चल रहे प्रयासों के बाद आज हम देश के नम्बर वन ज्वैलरी शो की कैटेगिरी में शामिल हुए हैं। इसके लिए हमारी पूरी टीम और हमसे जुड़े जयपुर सहित देश-विदेश के जेम्स और ज्वैलरी से जुड़े व्यापारियों को बधाई।
भारत का सबसे महत्वपूर्ण ट्रेड शो
उद्घाटन सत्र का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं जेजेएस प्रवक्ता, अजय काला ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जेजेएस 2025 में रिकॉर्ड 1,227 बूथ हैं, जिनमें से 90% पुराने एग्जिबिटर हैं।
350 एग्जिबिटर वेटिंग लिस्ट में हैं, जो इसे पहले से बड़ा और अधिक प्रभावशाली संस्करण बनाता है और इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण ट्रेड शो में से एक के रूप में स्थापित करता है।
यह उद्योग में हमारे मजबूत विश्वास और जेजेएस की प्रत्येक वर्षों से बढ़ती उत्कृष्टता को दर्शाता है।

विदेशी मेहमान भी पहुंचे जयपुर ज्वैलरी शो का हिस्सा बनने
देश और दुनिया के सबसे बड़े ज्वैलरी शो में शुमार जेजेएस यानी जयपुर ज्वेलरी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए देश विदेश से एग्जीबिटर्स उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे। वहीं जापान, ताइवान और चीन से भी डेलीगेट्स जयपुर ज्वैलरी शो में शामिल होने जयपुर के जेईसीसी में पहुंचे। शो के आयोजकों ने इन विदेशी मेहमानों का इस्तकबाल किया।
————
#JJS2025, #JaipurJewelleryShow, #GemsAndJewellery, #ColoredGemstones, #JewelleryExpo, #JaipurNews, Jaipur Jewellery Show 2025, JJS 2025, Gems & Jewellery Industry, Coloured Gemstones, Novotel Jaipur Convention Centre, Jewellery Exhibition

