प्यूर्टो रिको में गूंजा भारत का परचम, बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में जयपुर के सम्यक सिंघल बने देश की शान

प्यूर्टो रिको में गूंजा भारत का परचम, बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में जयपुर के सम्यक सिंघल बने देश की शान

Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025

वर्ल्ड कप में राजस्थान के सम्यक सिंघल की दमदार खेल भावना से भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

जयपुर पहुंचने पर सम्यक का ढोल नगाड़ों से परिजनों और प्रदेशवासियों ने किया स्वागत

पिता डीसी गुप्ता ने कहा मुझे गर्व है कि अब मैं अपने बेटे के नाम से पहचाना जाउंगा

मां प्रोफेसर पूर्णिमा अग्रवाल ने बोंली- बेटा हमारे लिए गर्व कमा लाया

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। भारत के खेल इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 3 से 7 दिसंबर 2025 तक सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 18 वर्षीय स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल की अद्भुत खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास ने भारत को पदक दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025 में भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। टीम इंडिया ने कड़े मुकाबलों के बीच दमदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की खेल क्षमता का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि के केंद्र में रहे राजस्थान के उभरते सितारे सम्यक सिंघल, जिनकी संघर्षपूर्ण यात्रा आज लाखों युवाओं और स्पेशल एथलीट्स के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

Down Syndrome से ग्रस्त होने के बावजूद सम्यक सिंघल पिछले 10 वर्षों से लगातार बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कठिन चुनौतियों के बीच उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। यह पदक न केवल टीम इंडिया की जीत है, बल्कि राजस्थान के लिए भी ऐतिहासिक गौरव का क्षण है।

टीम इंडिया को इस मुकाम तक पहुंचाने में राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ की भूमिका भी बेहद अहम रही।
हेड कोच श्री राज कुमार पाल और अतिरिक्त कोच श्री अब्बास ने खिलाड़ियों को रणनीतिक रूप से मजबूत, आत्मविश्वासी और प्रतिस्पर्धी बनाए रखा।

टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे – सम्यक सिंघल (राजस्थान), हीत सावंत (गुजरात) और अमरजीत सिंह (पंजाब)। वहीं यूनिफाइड पार्टनर्स के रूप में आयुषपाल (हिमाचल प्रदेश) और ध्रुविक प्रजापति (गुजरात) ने बेहतरीन तालमेल, टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयासों से भारत को Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025 में ब्रॉन्ज मेडल मिला।

स्कूल और स्थानीय कोच का अहम योगदान

सम्यक सिंघल की खेल यात्रा की नींव उनके दिशा स्कूल के शिक्षकों ने रखी। इसके बाद स्थानीय कोच महेंद्र सर और उमीद सर ने कठोर प्रशिक्षण, निरंतर अभ्यास और अनुशासित मार्गदर्शन देकर सम्यक की तकनीक और आत्मविश्वास को मजबूत किया। इन कोचों की मेहनत ने सम्यक को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया।

माता-पिता का गर्व: भावुक और प्रेरणादायक पल

सम्यक की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का अमूल्य सहयोग और विश्वास सबसे बड़ा आधार रहा। डॉ. डी.सी. गुप्ता, पल्मोनोलॉजिस्ट, ManglamPlus Medicity Hospital ने कहा “सम्यक को भारत का प्रतिनिधित्व करते देखना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। यह मेडल उसकी हिम्मत और निरंतर मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने ये भी कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपने बेटे के नाम से पहचाना जाउंगा। 

डॉ. पूर्निमा अग्रवाल, प्रोफेसर (स्पेशल एजुकेशन) ने कहा “यह मेडल हर उस माता-पिता की जीत है, जो अपने बच्चे की क्षमताओं पर विश्वास रखते हैं।” उन्होंने कहा कि बेटा हमारे लिए गर्व कमा लाया।  बाबूलाल कचौरी वाले के सुपोत्र सम्यक सिंघल के परिवार ने सभी कोच, शिक्षकों, ट्रेनरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रेरणादायक यात्रा में निरंतर साथ दिया।

बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में जयपुर के सम्यक सिंघल नेताओं के साथ

नेताओं और अधिकारियों की शुभकामनाएं

एन.के. गुप्ता, चेयरमैन – ManglamPlus Medicity Hospital ने कहा “सम्यक ने राजस्थान का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।” तो मलिका नड्डा, प्रेसिडेंट – Special Olympics Bharat ने कहा “यह उपलब्धि समावेशी खेलों की शक्ति का सशक्त प्रमाण है।”

इधर डी.के. सिंह, एरिया डायरेक्टर – Special Olympics Rajasthan ने कहा “सम्यक ने स्पेशल एथलीट्स के लिए नई राह बनाई है।” वहीं भूपेंद्र सैनी, प्रदेश महामंत्री (BJP) ने भी सम्यक सिंघल और टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मेडल से आगे की जीत

सम्यक सिंघल की यह सफलता केवल एक पदक तक सीमित नहीं है। यह माता-पिता, शिक्षकों, स्थानीय कोचों, राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ और पूरे समुदाय के सहयोग की सामूहिक जीत है। उनकी कहानी आज पूरे भारत के स्पेशल एथलीट्स के लिए प्रेरणा का उजाला बन चुकी है। सम्यक की यात्रा यह संदेश देती है “सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस हिम्मत, मेहनत और सही मार्गदर्शन चाहिए।”

————–

#SamyakSinghal, #SpecialOlympics2025, #UnifiedBasketball, #TeamIndia, #RajasthanPride, #SpecialAthletes, #BronzeMedal,Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025, Samyak Singhal, Team India Medal Bronze, Special Olympics India, Rajasthan Special Athlete, Unified Basketball India

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com