सरस संकुल परिसर में विराजे कैलाश दुग्धीश्वर महादेव, प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न

सरस संकुल परिसर में विराजे कैलाश दुग्धीश्वर महादेव, प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न

श्रुति भारद्वाज ने अधिकारियों संग की पूजा-अर्चना

शिव पंचायत और हनुमानजी की प्रतिमा की भी हुई प्रतिष्ठापना

श्रद्धालुओं ने की भोजन-प्रसादी, परिसर में बना रहा आध्यात्मिक माहौल

जयपुर,dusrikhabar.com। जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित सरस संकुल मुख्यालय परिसर में शनिवार सुबह आयोजित एक भव्य और पावन समारोह में कैलाश दुग्धीश्वर महादेव की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों से पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर शिव पंचायत और भगवान हनुमान जी की भी प्रतिष्ठापना की गई, जिससे समारोह और भी अधिक पावन बन गया।

read also:ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस का 23वां दीक्षांत समारोह-2025

वैदिक मंत्रों के बीच सम्पन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा

शनिवार प्रातः 8:00 बजे शुरू हुए इस पावन आयोजन में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने समस्त अधिकारियों के साथ विधि-विधानपूर्वक पूजा और हवन में भाग लिया। पूरे अनुष्ठान का संचालन पंडित उमाशंकर मिश्र और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कैलाश दुग्धीश्वर महादेव की प्रतिमा की स्थापित प्राण प्रतिष्ठा करवाई। पूरे परिसर में गूँजते मंत्र, हवन की सुगंध और श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत दिव्य और सकारात्मक बना दिया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 7 दिसम्बर, रविवार, 2025

सरस संकुल परिसर में विराजे कैलाश दुग्धीश्वर महादेव, प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न

शिव पंचायत और हनुमानजी की भी हुई प्रतिष्ठापना

इस धार्मिक आयोजन का विशेष आकर्षण था शिव पंचायत एवं भगवान हनुमान जी की प्रतिष्ठापना। सरस संकुल परिसर में धार्मिक आस्था के नए प्रतीक के रूप में यह स्थापना सभी श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव लेकर आई। इस अवसर ने कर्मचारियों और आगंतुकों को एकजुट कर आध्यात्मिक ऊर्जा से पूर्ण वातावरण निर्मित किया।

read also:दामाद ने सास की हत्या की,पैर काटकर कड़े ले गया: नानी के पास सो रहे बेटे को भी मार डाला; तनाव, 8 थानों की पुलिस तैनात

भोजन-प्रसाद वितरण, श्रद्धालुओं में उत्साह

कैलाश दुग्धीश्वर महादेव मंदिर की स्थापना के उपरांत सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन-प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और इस पुण्य अवसर का हिस्सा बने।

आरसीडीएफ एवं जयपुर डेयरी के अधिकारी रहे उपस्थित

समारोह में जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम पूनिया, आरसीडीएफ के अधिकारी, जयपुर डेयरी कार्मिक और सरस संकुल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। पूरे परिसर में व्याप्त आध्यात्मिक शांत वातावरण ने सभी को भावविभोर कर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहा बल्कि सरस संकुल परिवार के लिए एक पावन और ऐतिहासिक क्षण बन गया।

read also:इंडिगो के खिलाफ एक्शन लेगी सरकार? DGCA ने CEO को जारी किया कारण बताओ नोटिस

——————

#Saras Sankul Jaipur, #Kailash Dugdhishwar Mahadev, #Pran Pratishtha, #Jaipur Religious News, #RCDF, #Jaipur Dairy, #Shruti Bhardwaj, #Hindu Rituals, #Jaipur Event, कैलाश दुग्धीश्वर महादेव, सरस संकुल परिसर, प्राण प्रतिष्ठा, श्रमति श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी, आरसीडीएफ, शिव पंचायत प्रतिष्ठापना, हनुमानजी प्रतिष्ठापना

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com