
करणी सेना मावली अध्यक्ष राहुल की सड़क हादसे में मौत, 11 दिसम्बर को थी शादी
उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, करणी सेना मावली अध्यक्ष राहुल की कार ट्रेलर से टकराई
शादी से पहले राहुल की मौके पर ही हुई मौत
कार्ड देकर लौट रहा था युवक, बेकाबू कार दूसरी लेन में घुसी
ट्रेलर की भीषण टक्कर से राहुल सिंह की मौके पर मौत
शादी की खुशियां मातम में बदलीं, परिवार और संगठन में शोक
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, dusrikhabar.com। उदयपुर में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। 11दिसंबर को शादी होने वाले युवक और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मावली ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह सारंगदेवोत की कार दुर्घटना में मौत हो गई। अपने शादी का कार्ड देकर लौटते समय उनकी कार अचानक दूसरी लेन में घुस गई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 6 दिसम्बर, शनिवार, 2025

कैसे हुआ हादसा: कार बेकाबू होकर डिवाइडर चढ़ी, रॉन्ग साइड पहुंची, ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी
दरौली के पास फोरलेन पर शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे राहुल की कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सीधे रॉन्ग साइड में जा घुसी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
read also:गीतांजली हॉस्पिटल में फेफड़ों के कैंसर पर विशेष संगोष्ठी: विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
राहुल सिंह (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण सिंह घायल है और उनका इलाज जारी है। राहुल मावली निवासी थे और तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे।

शादी की खुशियां बदली मातम में: 10 दिसंबर को था कार्यक्रम, 11 को जानी थी बारात
घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। 10 दिसंबर को बड़ा आयोजन होना था और 11 दिसंबर को निम्बाहेड़ा बारात जानी थी। लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही पूरा परिवार गम में डूब गया। घर में कोहराम मच गया और खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
read also:भारत बना दुनिया की सबसे बड़ी ‘एयरलाइन कब्रगाह’, क्यों नहीं टिक पाती कोई कंपनी?
जनसेवा के लिए जाने जाते थे राहुल: करणी सेना ने जताया शोक
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि राहुल पिछले दो वर्ष से मावली ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे जनहित के मुद्दे उठाने में हमेशा आगे रहते थे। उनका प्लास्टिक खिलौने का स्टोर था। संगठन ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है।
—————–
#Udaipur News, #Rajasthan Crime, #Road Accident, #Karni Sena, #Death Before Marriage, #Breaking News, #Rajasthan Highway, #Mavli Block, उदयपुर सड़क हादसा, करणी सेना मावली अध्यक्ष, शादी से पहले मौत, फोरलेन हाईवे दुर्घटना, राहुल सिंह सारंगदेवोत, ट्रेलर टक्कर
