उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पुष्कर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पुष्कर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

101 नगाड़ों की गूंज से जाग उठी ब्रह्मा-नगरी, पुष्कर मेले का आगाज़

सांस्कृतिक आस्था, लोक-उत्सव व वैश्विक पर्यटन का अनूठा संगम

101 नगाड़ों की सामूहिक प्रस्तुति और ध्वजारोहण के साथ हुआ उद्घाटन

सरकार का लक्ष्य: पुष्कर को मिले नई पहचान,कॉरिडोर DPR तैयार, ‘घूमर’ महोत्सव की भी घोषणा

पुष्कर,dusrikhabar.com। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और विश्वविड़ प्रसिद्ध पर्यटन-मंच पुष्कर मेला 2025 का आज (29 अक्टूबर) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा भव्य रूप से शुभारंभ किया गया। उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान के साथ भगवान ब्रह्मा की पूजा-अर्चना की और उसके बाद ध्वजारोहण कर मेले को औपचारिक रूप से शुरू किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उल्लास से भर दिया। साथ ही उपस्थित विदेशी पर्यटकों ने भी राजस्थान की संस्कृति का उत्साही स्वागत किया।

read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में “Skill-Up Rhinology Workshop 2025” का आयोजन

पुष्कर मेला 2025, दिया कुमारी,

उद्घाटन समारोह की झलक

पूजा-अर्चना के बाद, स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मेले के उद्घाटन को और भी जीवंत बना दिया। 101 नगाड़ों की दमदार सामूहिक प्रस्तुति ने पूरा स्थल उजागर कर एक उत्सव-भरा माहौल तैयार कर दिया।

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि “पुष्कर मेला राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। इस वर्ष मेले को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है ताकि पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति की झलक मिले।”

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 31 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

पुष्कर मेला 2025, दिया कुमारी,

विकास की दिशा में पहल

उपमुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि पुष्कर को वैश्विक पहचान देने की दिशा में सरकार सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पुष्कर-कॉरिडोर की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 19 नवंबर को सातों संभागीय मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी ‘घूमर’ महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिससे राजस्थान की लोक-नृत्य धरोहर को और भी व्यापक मंच मिलेगा।

read also: एम्सटर्डम: स्वच्छ हवा और संतुलित जीवनशैली से दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों में शुमारपुष्कर मेला 2025, दिया कुमारी,

 मेले का स्वरूप एवं अवधि

यह मेला 5 नवंबर तक आयोजित रहेगा। इस दौरान देश-विदेश से हजारों पर्यटक आएँगे। यह मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान की लोककला, संगीत और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत उत्सव भी प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा, भाजपा अजमेर-देहात जिला अध्यक्ष जीतमल, सभापति कमल पाठक, मेला-आयोजन समिति के सदस्य, कलाकार व बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।

read also:जयपुर में मंगेतर ने किया युवती से रेप: शादी होने का कहकर बनाया दबाव, विरोध पर मारपीट कर धमकाया

————

Pushkar Fair 2025, Diya Kumari, Brahma Nagari, Pushkar Corridor, Ghoomar Festival, Rajasthan Cultural Heritage, 101 Drums, Rajasthan Tourism, #PushkarMela2025, #DiyaKumari, #BrahmaNagar, #RajasthanCulture, #PushkarCorridor, #GhoomarMahotsav, #RajasthanTourism,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com