
बीएमसीएचआरसी ने मनाया 28वां स्थापना दिवस, कैंसर जागरूकता में 28 वर्षों की मिसाल…
BMCHRC एवं कैंसर केयर का 28वां स्थापना दिवस समारोह, उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान
अस्पताल की 28 वर्षों की उपलब्धियां रहीं प्रेरणादायी
अंजना चांडक के मोनोलॉग “द्रौपदी” ने छुआ दर्शकों का दिल
कैंसर उपचार में नवाचार और विस्तार की बनी रूपरेखा
जयपुर, dusrikhabar.com। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमसीएचआरसी) एवं कैंसर केयर संस्था का 28वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंजना चांडक की मोनोलॉग प्रस्तुति “द्रौपदी” ने सभी का मन मोह लिया और समाज में नारी सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।
read also:जयपुर में ‘पीपल, स्लो फूड कैफ़े एंड किचन’ की शुरुआत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन…
बीएमसीएचआरसी के 28 वर्ष: सेवा और समर्पण का सफर
समारोह के शुभारंभ पर बीएमसीएचआरसी के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने पिछले 28 वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अस्पताल ने कैंसर उपचार और जागरूकता में अग्रणी भूमिका निभाई। वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने भविष्य की योजनाओं की घोषणा की, जिसमें अस्पताल की क्षमता को 300 से बढ़ाकर 500 बेड करने, आधुनिक उपकरणों को जोड़ने और कैंसर उपचार में नवाचार लागू करने की बात कही।
“द्रौपदी” नाटक बना समारोह का आकर्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में अंजना चांडक द्वारा प्रस्तुत मोनोलॉग “द्रौपदी” मुख्य आकर्षण रहा। इस मंचन ने नारी शक्ति, जीवन संघर्ष और सामाजिक बदलाव का जीवंत चित्रण किया। दर्शकों ने इस नाटक को खूब सराहा।
read also:Rhea Chakraborty NCB ने रिया को 5 साल बाद लौटाया पासपोर्ट, बोलीं- सत्यमेव जयते
सम्मान समारोह: उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को अवार्ड
समारोह में अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए:
-
संजीवनी अवार्ड: डॉ. तराचंद गुप्ता (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. प्रवीण गुप्ता (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. सचिन बंसल (एनेस्थीसियोलॉजिस्ट), डॉ. उपेंद्र शर्मा (हेमेटो-ऑन्कोलॉजी)।
-
आई केयर अवॉर्ड: नर्सिंग टीम को।
-
मार्वल्स अवॉर्ड: पैरामेडिकल और प्रशासनिक टीम को।
-
वी केयर अवॉर्ड: वार्ड-4 डे केयर यूनिट को।
-
स्टार टीम अवार्ड: ब्लड ट्रांसफ्यूजन, ब्लड सेंटर, फाइनेंस-एकाउंट्स, प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी और कैंसर केयर टीम को।
-
गोल्डन ईयर अवार्ड: 20 वर्षों की सेवा पूरी करने पर धीरेंद्र सिंह तोमर, जयराम राईका, रमा मथुरिया और प्रेम बाई को सम्मानित किया गया।
read also:उदयपुर में एक घंटे लगातार हुई बारिश: उदयसागर झील के 3-3 फीट गेट खोलने पडे़, 2 दिनों तक रहेगा असर
कैंसर जागरूकता और सामाजिक योगदान
कैंसर केयर संरक्षिका सुनीता गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि बीएमसीएचआरसी एवं कैंसर केयर ने राजस्थान में कैंसर जागरूकता और उपचार को नई दिशा दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में स्वास्थ्य सुधार के लिए ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए।
———-
BMCHRC, Bhagwan Mahavir Cancer Hospital, Cancer Care Jaipur, 28th Foundation Day, Cancer Treatment Rajasthan, Cancer Awareness, Anjana Chandak Draupadi, Cancer Hospital Awards,#BMCHRC, #CancerCare, #JaipurNews, #CancerTreatment, #FoundationDay, #AnjanaChandak, #NavratanKothari, #AnilaKothari,