
जे.के. सीमेंट में मनाई गई यदुपति सिंघानिया जयंती, सेवा और शिक्षा को मिला प्रोत्साहन…
यदुपति सिंघानिया की याद में जनसेवा, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 392 लोगों की हुई जांच
30 प्रतिभावान छात्राओं को मिली साइकिल और प्रशस्ति पत्र
गौशालाओं में चारा वितरण और अस्पताल में मरीजों को फल व बेबी किट प्रदान
निंबाहेड़ा, dusrikhabar.com। जे.के. सीमेंट ने अपने पूर्व प्रबंध निदेशक स्व. यदुपति सिंघानिया की 72वीं जयंती पर विविध सामाजिक एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया। इस अवसर पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, छात्राओं को साइकिल वितरण, जिला अस्पताल में फल व बेबी किट वितरण, गौशालाओं में चारा-पोषण और गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन सेवा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
read also:केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन…
जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आरटीसी परिसर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर से हुई। कैंप का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, कमर्शियल हेड रावेन्द्र गर्ग, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, एच. आर. हेड प्रभाकर मिश्रा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए आज का राशिफल? 30 सितम्बर, मंगलवार, 2025…
शिविर में 392 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और 50 से अधिक मरीजों का चयन नेत्र शल्य चिकित्सा हेतु किया गया। इसके बाद, जे.के. सीमेंट के सीएसआर पहल के अंतर्गत 30 होनहार छात्राओं को साइकिल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना था।
read also: जयपुर सचिवालय स्थित सरस पार्लर का कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया उद्घाटन
इससे पूर्व, जिला अस्पताल में सुरभि क्लब और कंपनी अधिकारियों द्वारा मरीजों को फल वितरण और निशुल्क बेबी किट प्रदान की गई। वहीं, कमल गौशाला, श्री सांवलिया गौशाला और श्री राम गौशाला में गायों को हरा चारा और पशु पोषाहार खिलाया गया।
read also:चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 30 फीट ऊपर से गिरा आर्च, दबकर 9 की मौत
कार्यक्रम में क्वालिटी हेड धनंजय साहू, श्रमिक संघ अध्यक्ष चैन सिंह शक्तावत, मांगरोल सरपंच गोपाल लाल जाट, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में, जे.के. सीमेंट के एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने क्षेत्रवासियों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
———-
J.K. Cement, Yadupati Singhania Jayanti, Free Eye Check-up Camp, Bicycle Distribution to Girl Students, CSR Activities, Nimbahera Social Program, Gaushala Seva, J.K. Cement CSR, #JKCement, #Yadupati_Singhania, #Nimbahera, #Eye_Camp, #Bicycle_Distribution, #CSR, #Social_Program, #Cowshed_Service,