
सांवलिया सेठ मंदिर के गुल्लक में निकला 28 करोड़ का चढ़ावा…1835ग्राम सोना, 143किलो चांदी भी
सांवलिया सेठ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जल झूलनी एकादशी पर लाखों भक्तों ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन
चढ़ावे में गुल्लकों से निकला 28 करोड़ रुपए कैश
श्रद्धालुओं ने 1835 ग्राम सोना और 143 किलो चांदी भी भेंट की सांवलिया सेठ को
सुश्री सोनिया,
चित्तोड़गढ़ dusrikhabar.com, चित्तौड़ में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में लोगों की आस्था देखते ही बनती है। यहां लोग अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ-साथ व्यापार में अपने पार्टनर से मिलने हर महीने पहुंचते हैं। हर महीने की ग्यारस के दिन तो यहां का नजारा अलग ही लेवल का होता है।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 10सितम्बर, बुधवार, 2025…
इस बार जलझूलनी एकादशी पर लगे मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने तीन दिन में दिल खोलकर सांवलिया सेठ के मंदिर में दान किया। सांवलिया सेठ मंदिर की विभिन्न गुल्लकों से जब दान की राशि की गिनती की गई तो यह करीब 28 करोड़ रुपए निकली जिसमें 100, 200 और 500 के नोटों के साथ-साथ सोना और चांदी भी मिला।
read also:भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन…
नौ राउंड गिनती में सैकड़ों मंदिर कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाते हुए नोटों की गिनती की तो कैश के रूप में 28 करोड़ रुपए की राशि मंदिर को प्राप्त हुई।