संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि माइकल बॉमगार्टनर तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर…

संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि माइकल बॉमगार्टनर तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर…

अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि माइकल बॉमगार्टनर उदयपुर में

उदयपुर पहुंचे माइकल ने परिवार सहित निहारा उदयपुर की सुंदरता को

सिटी पैलेस और झीलों की खूबसूरती से हुए प्रभावित

सुश्री सोनिया,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि माइकल बॉमगार्टनर 24 अगस्त से 26अगस्त तक राजस्थान के उदयपुर शहर के दौरे पर हैं।  उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान शहर की समृद्ध विरासत और झीलों की सुंदरता को नजदीक से देखा। इससे पहले उदयपुर पहुंचने पर उप निदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने उनका स्वागत किया और उन्हें उदयपुर शहर और उसके भ्रमणीय स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

read also:26 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष फलादेश

क्रिस्टल गैलरी और सिटी पैलेस का भ्रमण

दौरे की शुरुआत उन्होंने सिटी पैलेस और विश्वप्रसिद्ध क्रिस्टल गैलरी से की। इस दौरान गाइड संदीप शर्मा ने उन्हें महल के इतिहास और शाही परंपराओं से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने विंटेज आर्ट गैलरी में राजघराने की धरोहर का अवलोकन किया।

साहेलियों की बाड़ी और गणगौर घाट पर हेरिटेज वॉक

माइकल बॉमगार्टनर ने उदयपुर की ऐतिहासिक साहेलियों की बाड़ी का भी भ्रमण किया। वहीं, गणगौर घाट क्षेत्र में उन्होंने हेरिटेज वॉक का आनंद लिया और उदयपुर की स्थानीय संस्कृति को करीब से महसूस किया। इसके बाद वह बागौर की हवेली गए, जहां राजस्थान की कला और परंपरा का अनुभव किया।

read also:AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम में एक्शन

जगमंदिर बोट राइड और लोकल शॉपिंग

उदयपुर यात्रा के दौरान बॉमगार्टनर ने पिछोला झील से जगमंदिर तक बोट राइड की। इसके अलावा, उन्होंने पुराने शहर के बाजारों में स्थानीय शॉपिंग भी की और वहां की कला व हस्तशिल्प वस्तुओं को सराहा।

26 अगस्त को होंगे रवाना, इनकी रही प्रोटोकॉल में ड्यूटी

माइकल बॉमगार्टनर अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी कर 26 अगस्त को विमान से उदयपुर से मुंबई रवाना होंगे। झीलों की नगरी उदयपुर दौरे के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पर्यटन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने प्रोटोकॉल निभाया।  

read also:अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, 5 डूबे: 2 लोगों ने शीशा तोड़कर बचाई खुद की जान, दो के शव मिले, एक की तलाश

————-

माइकल बॉमगार्टनर उदयपुर, अमेरिकी प्रतिनिधि उदयपुर दौरा, सिटी पैलेस विजिट, क्रिस्टल गैलरी उदयपुर, जगमंदिर बोट राइड, उदयपुर टूरिज्म, बगोरे की हवेली, #Udaipur, #MichaelBaumgartner, #CityPalace, #CrystalGallery, #HeritageWalk, #BagoreKiHaveli, #SaheliyonKiBari, #UdaipurTourism,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com